रेल लाइन से पांच जिलेटिन स्टिक बरामद, जांच शुरू
चंद्रपुरा/बेरमो. चंद्रपुरा-भंडारीदह रेलखंड पर भजुआदह जंगल में बुधवार सुबह आठ बजे रेलवे लाइन से पांच जिलेटिन स्टिक (छड़) मिलने से खलबली मच गयी. जिलेटिन छड़ें पोल नंबर सी-18/22 के पास रेल पटरी के बीच रखी हुई थी. गैंगमेन ने पटरी में जिलेटिन देख इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी. चंद्रपुरा जीआरपी ने पहुंच कर जिलेटिन […]
चंद्रपुरा/बेरमो. चंद्रपुरा-भंडारीदह रेलखंड पर भजुआदह जंगल में बुधवार सुबह आठ बजे रेलवे लाइन से पांच जिलेटिन स्टिक (छड़) मिलने से खलबली मच गयी. जिलेटिन छड़ें पोल नंबर सी-18/22 के पास रेल पटरी के बीच रखी हुई थी. गैंगमेन ने पटरी में जिलेटिन देख इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी. चंद्रपुरा जीआरपी ने पहुंच कर जिलेटिन को बरामद कर लिया है.
खबर मिलने पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एके लाल, जीआरपी डीएसपी बिनोद कुमार महतो घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. रेल पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कुछ जलने के निशान भी मिले हैं. इससे लगता है वहां विस्फोट का ट्रायल किया गया है. घटना से रेल परिचालन पर असर नहीं पड़ा है.
घटना स्थल जंगली इलाका : जहां रेलवे लाइन से जिलेटिन स्टीक बरामद किया गया है. वह जंगली इलाका है. बताया जाता है कि उक्त जंगल का जुड़ाव छतीसगढ़ व मध्य प्रदेश तक है़ मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी़ जिलेटिन रेल पटरी पर किसने रखी है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के अनुसार जिलेटिन आइइएल गोमिया निर्मित होने की संभावना है.