रामगढ़ डीसी के बॉडीगार्ड व टॉल प्लाजा कर्मियों के बीच मारपीट
रांची: ओरमांझी टॉल प्लाजा पर बुधवार रात 9: 30 बजे रामगढ़ डीसी के बॉडीगार्ड व टॉल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई़ सूचना मिलने पर पहुंचे ओरमांझी थाना प्रभारी ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया़ बताया जाता है कि रामगढ़ डीसी का बाॅडीगार्ड एक वाहन से टॉल प्लाजा से गुजर रहा था. उसके साथ […]
रांची: ओरमांझी टॉल प्लाजा पर बुधवार रात 9: 30 बजे रामगढ़ डीसी के बॉडीगार्ड व टॉल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई़ सूचना मिलने पर पहुंचे ओरमांझी थाना प्रभारी ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया़ बताया जाता है कि रामगढ़ डीसी का बाॅडीगार्ड एक वाहन से टॉल प्लाजा से गुजर रहा था.
उसके साथ कुछ और लोग भी थे़ टॉल प्लाजा के कर्मचारियों ने उससे टैक्स मांगा़ इस पर डीसी का बॉडीगार्ड होने का धौंस दिखाते हुए उसने कर्मचारियों की पिटाई कर दी़ उसके बाद कर्मचारियों ने भी कुछ और लोगों को बुला कर बॉडीगार्ड की पिटाई कर दी़ ओरमांझी थाना प्रभारी ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया़.