संदीप यादव दस्ते को पलामू सीमा से पुलिस ने खदेड़ा
रांची: बारिश के कारण नक्सल अभियान की रफ्तार कम होने का फायदा नक्सली संगठन उठाना चाह रहे हैं. बिहार के औरंगाबाद व गया जिले का दुर्दांत भाकपा माओवादी संगठन का सैक सदस्य विजय यादव उर्फ संदीप अपने दस्ता सदस्यों के साथ झारखंड में प्रवेश करना चाह रहा था, लेकिन समय पर सूचना मिल जाने से […]
रांची: बारिश के कारण नक्सल अभियान की रफ्तार कम होने का फायदा नक्सली संगठन उठाना चाह रहे हैं. बिहार के औरंगाबाद व गया जिले का दुर्दांत भाकपा माओवादी संगठन का सैक सदस्य विजय यादव उर्फ संदीप अपने दस्ता सदस्यों के साथ झारखंड में प्रवेश करना चाह रहा था, लेकिन समय पर सूचना मिल जाने से झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को बिहार की सीमा से सटे पलामू जिले के चक मनातू क्षेत्र से खदेड़ दिया.
सभी नक्सली वापस औरंगाबाद की ओर भागे. इसकी पुष्टि एडीजी अभियान सह वरीय पुलिस प्रवक्ता आरके मल्लिक ने की है. संदीप पर 25 लाख रुपये का इनाम है. इसके दस्ते में करीब डेढ़ दर्जन नक्सली शामिल थे.
नक्सलियों के झारखंड में प्रवेश करने की कवायद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती क्षेत्र के एसपी को सतर्कता बरतने और दूसरे राज्यों से सटे इलाके में चौकसी का निर्देश दिया गया है.