रांची: रांची नगर निगम ने वार्ड नंबर 20 के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के धोबी घाट में सात लोगों को नोटिस जारी किया है. इन लाेगों ने इसकी शिकायत मेयर आशा लकड़ा से की. इस पर मेयर बुधवार को इस मोहल्ले का जायजा लेने पहुंचीं.
मौके का मुआयना करने के बाद मेयर ने नगर निगम के अभियंताओं से कहा कि जब करम नदी से निकलने वाले इस नाले में काफी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण किया है, तो फिर नगर निगम ने नोटिस केवल सात को क्यों दिया? मेयर ने कहा कि नोटिस देने में भेदभाव न करें. अगर अतिक्रमण हुआ है, तो सभी को नोटिस दें, अन्यथा किसी को नोटिस न दें. मेयर ने अभियंता व अमीन को निर्देश दिया कि वे मैप के अनुसार नाले की मापी करें. जिन्होंने भी अतिक्रमण किया है, उन सभी को चिह्नित कर नोटिस जारी करें.
सामुदायिक भवन का हाे रहा है निर्माण
नगर निगम द्वारा वार्ड 20 में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. भवन के सामने ही पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क निर्माण कार्य में बाधा आने को लेकर नगर निगम द्वारा पशुपति कच्छप, राजू कच्छप, संजय लकड़ा, मुन्ना कच्छप, लालू लोहरा, प्रदीप लोहरा व शैलेंद्र कच्छप को नोटिस दिया गया है. निगम के नोटिस पर मोहल्ले वालों का कहना है कि यह जमीन उनकी रैयती है, जिस पर नगर निगम आकर नोटिस दे रहा है.