अच्छी खबर: फाेर लेन सड़क के लिए अब ली जायेगी तकनीकी स्वीकृति, अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण जल्द
रांची: अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जानेवाली सड़क को फोर लेन बनाया जायेगा. इस कार्य पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, जमीन अधिग्रहण व यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए अलग से राशि दी जा रही है. योजना का डीपीआर तैयार हो चुका है. अब इसकी तकनीकी स्वीकृति करायी जायेगी. योजना के लिए जमीन […]
रांची: अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जानेवाली सड़क को फोर लेन बनाया जायेगा. इस कार्य पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, जमीन अधिग्रहण व यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए अलग से राशि दी जा रही है. योजना का डीपीआर तैयार हो चुका है. अब इसकी तकनीकी स्वीकृति करायी जायेगी. योजना के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी.
अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाली सड़क फिलहाल टू लेन है. तीन साल पहले इसका निर्माण कराया गया था. अरगोड़ा चौक के ठीक पहले सड़क संकीर्ण है. ऐसे में अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है. वहीं, सड़क भी कई जगहों पर टूट चुकी है.
डोरंडा से सीधे स्टेशन पहुंच सकेंगे लोग
पथ निर्माण विभाग नेपाल हाउस के पीछे से सीधे रांची रेलवे स्टेशन तक फोर लेन सड़क बनवायेगा. इसके सर्वे का काम कर लिया गया है. डीपीआर बनाने का आदेश भी दे दिया गया है. इंजीनियरों ने बताया कि मात्र डेढ़ किमी सफर कर लोग सीधे स्टेशन पहुंच जायेंगे. सर्वे में यह पाया गया कि ज्यादातर जमीन सरकार की है. कुछ जमीन रेलवे की है. रेलवे से उसकी जमीन लेने के लिए जल्द बात किया जायेगा. वहीं, करीब 100 मीटर तक निजी जमीन है. इसके अधिग्रहण की कार्रवाई की जायेगी. यह प्रयास किया जा रहा है कि डोरंडा सहित अन्य इलाकों से स्टेशन जाने के लिए लोगों को अोवरब्रिज नहीं जाना पड़े, बल्कि बिना जाम में फंसे वे स्टेशन पहुंच सकें. यानी मेन रोड से भीड़ कम करने के लिए फोर लेन की सड़क बनवायी जायेगी.
कैसा होगा अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड
दोनों अोर की सड़क की चौड़ाई 7.5-7.5 मीटर होगी और बीच में 1.5 मीटर से अधिक का डिवाइडर होगा. यानी पूरी सड़क 50 फीट से ज्यादा चौड़ी होगी. बिजली के पोल शिफ्ट करके बीच में लगाये जायेंगे. डिवाइडर पर पौधे और हरी घास लगायी जायेगी. कहीं-कहीं पर रेलिंग से इसे घेरा जायेगा. वहीं सड़क के दोनों किनारे पर व्यवस्थित तरीके से नाली का निर्माण कराया जायेगा. नाली के ऊपर स्लैब लगाया जायेगा. फिर इस पर टाइल्स लगा कर फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा. कुल मिला कर इस सड़क को सुंदर बनाने की योजना है.