अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा को दुरुस्त करने के लिए पांच हॉस्पिटल मैनेजरों की भी नियुक्ति होगी. आवश्यकता के अनुसार 10 मल्टीपरपस वर्कर भी रखे जायेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डॉ शेरवाल ने कहा कि इमरजेंसी में हर दिन 300 से अधिक मरीज आते हैं. वहां के लिए भी अलग से चिकित्सकों की मांग सरकार से की गयी है. अलग से चिकित्सकों की नियुक्ति होने से इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज संभव हो सकेगा.
Advertisement
मीडिया से रूबरू हुए रिम्स के निदेशक, दिया स्पष्टीकरण हाल में हुई घटनाएं दुखद, जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी
रांची: रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल गुरुवार को रिम्स सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनका कहना है कि बीते दिनों रिम्स में जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उनसे लोगों में गलत संदेश जा रहा है. रिम्स में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसका हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. पत्रकार वार्ता […]
रांची: रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल गुरुवार को रिम्स सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनका कहना है कि बीते दिनों रिम्स में जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उनसे लोगों में गलत संदेश जा रहा है. रिम्स में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसका हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. पत्रकार वार्ता के दौरान निदेशक ने रिम्स की उपलब्धियां भी बतायीं. डॉ शेरवाल ने कहा कि रिम्स के केजुअल्टी के लिए अलग से 10 मेडिकल अफसर नियुक्त किये जायेंगे. एक पाली में तीन चिकित्सक तैनात रहेंगे.
अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा को दुरुस्त करने के लिए पांच हॉस्पिटल मैनेजरों की भी नियुक्ति होगी. आवश्यकता के अनुसार 10 मल्टीपरपस वर्कर भी रखे जायेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डॉ शेरवाल ने कहा कि इमरजेंसी में हर दिन 300 से अधिक मरीज आते हैं. वहां के लिए भी अलग से चिकित्सकों की मांग सरकार से की गयी है. अलग से चिकित्सकों की नियुक्ति होने से इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज संभव हो सकेगा.
चिकित्सक औचक निरीक्षण करेंगे : डॉ शेरवाल ने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि विभागाध्यक्ष व यूनिट इंचार्ज रात में भी औचक निरीक्षण करेंगे. उस वक्त उन्हें क्या खामियां देखने को मिलती हैं उसकी रिपोर्ट बनाकर निदेशक को सौंपेंगे. इलाज के दौरान किसी मरीज को खून की कमी न हो इसके लिए ब्लड बैंक का एक और काउंटर भी खोला जायेगा.
ऐसा कदम उठायें कि रिम्स पर लोगों का भरोसा बना रहे
रांची. तृणमूल युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से मांग की कि हाल के दिनों में रिम्स में जो घटनाएं घटी हैं, उससे रिम्स पर से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है. इसलिए कुछ ऐसा कदम उठायें कि लोगों का विश्वास इस पर बना रहे. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संयोजक सुधांशु साहा, विशाल सिंह, माधव कुमार, अखिलानंद तिवारी, रोहित कुमार, राजेश प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement