रिम्स जैसे बड़े अस्पताल में 50 रुपये के अभाव में गरीब दम तोड़ रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर नौ करोड़ खर्च किया जाता है. कमेटी के संजर खान ने कहा कि राज्य में बच्चा चोरी, गो तस्करी का आरोप लगाकर 22 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. वहीं सरकार दोषियों पर कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है.
सभा को एस अली, एनुल हक, शहजादा अनवर, जमील खान, कलाम आजाद, मतिउर्रहमान, जमील अख्तर, रफीक खान सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कमेटी ने बच्चा चोरी व गो तस्करी के मामले में हुई हत्याअों की जांच एनआइए से कराने व इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की. मांगों से संबंधित राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया.