13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में प्रतिवाद मार्च व सभा: सुबोधकांत सहाय ने कहा, तानाशाह हो गयी है रघुवर सरकार

कांके: रूरल मुसलिम एक्शन कमेटी के बैनर तले गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. बाजारटांड़ कांके से निकला प्रतिवाद मार्च प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रघुवर सरकार तानाशाह हो गयी है. पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक व्यवस्था के बल पर एक खास […]

कांके: रूरल मुसलिम एक्शन कमेटी के बैनर तले गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. बाजारटांड़ कांके से निकला प्रतिवाद मार्च प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रघुवर सरकार तानाशाह हो गयी है. पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक व्यवस्था के बल पर एक खास समुदाय के लोगों को टारगेट कर रही है.

रिम्स जैसे बड़े अस्पताल में 50 रुपये के अभाव में गरीब दम तोड़ रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर नौ करोड़ खर्च किया जाता है. कमेटी के संजर खान ने कहा कि राज्य में बच्चा चोरी, गो तस्करी का आरोप लगाकर 22 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. वहीं सरकार दोषियों पर कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है.

सभा को एस अली, एनुल हक, शहजादा अनवर, जमील खान, कलाम आजाद, मतिउर्रहमान, जमील अख्तर, रफीक खान सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कमेटी ने बच्चा चोरी व गो तस्करी के मामले में हुई हत्याअों की जांच एनआइए से कराने व इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की. मांगों से संबंधित राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें