विद्यार्थी परिषद ने एसएस मेमोरियल में ताला जड़ा
रांची : कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज की मूलभूत समस्याएं दूर करने अौर कॉलेज कैंपस बढ़ाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने गुरुवार को कॉलेज में तालाबंदी कर दी. इसके बाद सदस्य मुख्य द्वार के समक्ष धरना पर बैठ गये. नारेबाजी भी की. सदस्यों ने बताया कि कॉलेज में क्लास […]
रांची : कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज की मूलभूत समस्याएं दूर करने अौर कॉलेज कैंपस बढ़ाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने गुरुवार को कॉलेज में तालाबंदी कर दी. इसके बाद सदस्य मुख्य द्वार के समक्ष धरना पर बैठ गये. नारेबाजी भी की. सदस्यों ने बताया कि कॉलेज में क्लास रूम की कमी है. जो क्लास रूम हैं भी, उसमें भी उचित सुविधा नहीं है. इसके अलावा पीने का पानी, शौचालय, बाथरूम, कॉमन रूम व शिक्षकों की कमी है.
सदस्यों ने बताया कि बरसात में कॉलेज कैंपस तालाब बन जा रहा है. कक्षा के समय बाहरी युवकों के प्रवेश पर रोक लगाने व नियमित कक्षाएं चलाने की भी मांग उठी. सदस्यों ने कहा कि नामांकन के नाम पर कॉलेज में दलाली चल रही है. वहीं कॉलेज की जमीन अब तक कॉलेज के अधीन नहीं होने पर चिंता जतायी. सदस्यों ने कहा कि विवि की शिथिलता व लापरवाही के कारण कॉलेज की जमीन हाथ से निकल रही है.
कई बार विवि को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन न तो कॉलेज स्तर से अौर न ही विवि स्तर से इस अोर ध्यान दिया जा रहा है. तालाबंदी होने से विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सड़क पर खड़े रहना पड़ा. तीन घंटे तालाबंदी के बाद विवि से डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे अौर आंदोलन कर रहे छात्रों व सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में कुलपति से बात कर शीघ्र ही समस्या का निदान करायेंगे. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. अटल पांडेय व आशुतोष द्विवेदी आंदोलन का नेतृत्व किया. मौके पर बबन बैठा, संजय महतो, सुभाशीष वर्मा, अभिषेक ठाकुर, नितिन, अमन, कौशल वर्मा, अतुल गुप्ता, पवन पांडेय, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.