विस्तारा एयरलाइंस जल्द शुरू करेगा रांची-दिल्ली विमान सेवा
रांची: विस्तारा एयरलाइंस रांची-दिल्ली विमान सेवा शुरू करेगा. इसके लिए विस्तारा के अधिकारियों ने एयरपोर्ट निदेशक व अन्य अधिकारियों से बातचीत की है और विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. विस्तार एयरलाइंस के प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा के साथ टीम ने अन्य सदस्यों ने टर्मिनल बिल्डिंग का भ्रमण किया व काउंटर, बोडिंग स्थल के […]
रांची: विस्तारा एयरलाइंस रांची-दिल्ली विमान सेवा शुरू करेगा. इसके लिए विस्तारा के अधिकारियों ने एयरपोर्ट निदेशक व अन्य अधिकारियों से बातचीत की है और विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. विस्तार एयरलाइंस के प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा के साथ टीम ने अन्य सदस्यों ने टर्मिनल बिल्डिंग का भ्रमण किया व काउंटर, बोडिंग स्थल के बाबत जानकारी ली.
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि टर्मिनल बिल्डिंग में काउंटर व बोडिंग के लिए पर्याप्त जगह है. विस्तारा अक्तूबर के अंत से विमान सेवा शुरू करना चाहता है. विमान 180 सीट का होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री शर्मा ने कहा कि कंपनी रांची-दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहती है. फिलवक्त समय सारिणी पर तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है. डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद एक सप्ताह के अंदर सब फाइनल हो जायेगा.
यात्रियों को मिलेगा विकल्प : विस्तारा एयरलाइंस के शुरू होने से रांची से दिल्ली जाने व आनेवाले लोगों को कई विकल्प मिलेंगे. विभिन्न एयरलाइंस के प्रतिस्पर्द्धा के कारण यात्रियों को कम दर पर टिकट मिलेगा. वहीं, विस्तारा एयरलाइंस से जाने वाले यात्रियों को हैदराबाद, चंडीगढ़, मुंबई आदि शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की भी सुविधा मिलेगी.
जूम एयरवेज व ओड़िशा एवियेशन ने भी दिया है प्रस्ताव : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव पूर्व में जूम एयरवेज व ओड़िशा एवियेशन ने भी दिया है. जूम एयरवेज रांची-पुणे व रांची-बोकारो के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहता है. वहीं ओड़िशा एवियेशन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहता है. इन दोनों एयरलााइंस ने डीजीसीए को पत्र लिख कर विमान सेवा शुरू करने की बात कही है.
22 विमान उड़ान भरते हैं रांची से
मौजूदा समय में बिरसा मुंडा एयरपाेर्ट से प्रतिदिन 22 विमान विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरते हैं. फिलहाल दो फ्लाइटों को तकनीकी कारणों से कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है. रांची से एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयरवेज व एयर एशिया के विमान रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहराें के लिए उड़ान भरते हैं. विमान रांची से दिल्ली, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई के लिए सीधी उड़ान भरते हैं. वहीं, रांची से दिल्ली के लिए विभिन्न एयरलाइंस का नौ सीधी विमान सेवा प्रतिदिन है.