Advertisement
रांची : कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण, आज बंद रहेगा कोकर-बहूबाजार मार्ग
बदलाव. कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के लिए होगा ट्रैफिक प्लान का रिहर्सल रांची : कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान ट्रैफिक रूट बदल दिया जायेगा. इसके लिए शनिवार को ट्रैफिक पुलिस व जुडको के अधिकारी ट्रैफिक प्लान का रिहर्सल करेंगे. रिहर्सल की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. नौ बजे से […]
बदलाव. कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के लिए होगा ट्रैफिक प्लान का रिहर्सल
रांची : कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान ट्रैफिक रूट बदल दिया जायेगा. इसके लिए शनिवार को ट्रैफिक पुलिस व जुडको के अधिकारी ट्रैफिक प्लान का रिहर्सल करेंगे. रिहर्सल की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. नौ बजे से कोकर-बहूबाजार मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा.
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि शनिवार को ट्रैफिक प्लान के रिहर्सल के दौरान स्कूल बस और एंबुलेंस को छूट दी जायेगी. 31 अगस्त से अगले तीन दिन के लिए एक बार फिर इसी ट्रैफिक प्लान का पालन किये जाने की योजना है. उस दौरान सभी प्रकार के वाहनों पर सख्ती बरती जायेगी.
क्या होगा रूट मैप
पुरुलिया रोड से लालपुर रोड : इस रोड में सभी छोटे वाहन सीधे जायेंगे, दायें-बायें मुड़ने नहीं दिया जायेगा.
बूटी मोड़ से बहूबाजार : बूटी मोड़ से बहू बाजार जानेवाले वाहन कोकर चौक, लालपुर चौक, प्लाजा चौक, कर्बला चौक हाेते हुए बहू बाजार जायेंगे.
बूटी मोड़ से डंगरा टोली : कोकर चौक, लालपुर चौक से डंगरा टोली.
बहूबाजार से बूटी मोड़ : चर्च रोड, कर्बला चौक, प्लाजा चौक, लालपुर चौक, कोकर चौक व बूटी मोड़.
बूटी मोड़ से नामकुम : खेलगांव जंक्शन से टाटीसिलवे हाेते हुए नामकुम.
बहूबाजार से नामकुम : चर्च रोड, कर्बला चौक, उर्सुलाइन कॉनवेंट जंक्शन, डंगरा टोली से नामकुम़
बहूबाजार से लालपुर: बहू बाजार से चर्च रोड, कर्बला चौक, प्लाजा चौक से लालपुर चौक तक छोटे वाहन आ सकेंगे.
बस स्टैंड कहां-कहां होगा
खादगढ़ा बस स्टैंड को फ्लाई ओवर निर्माण तक खेलगांव में शिफ्ट कर दिया जायेगा. हजारीबाग रोड से आनेवाली बसें वहीं लगेंगी़
टाटा की ओर से आनेवाली बसें हाई टेंशन इंसुलेटर फैक्टरी मैदान में लगेंगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement