25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा नियुक्ति परीक्षा : छात्र संघों ने किया हंगामा दो छात्र नेता गिरफ्तार, रिहा, सवाल लीक होने का लगा आरोप

रांची : दारोगा नियुक्ति के लिए राजधानी के विभिन्न केंद्राें पर शुक्रवार को परीक्षा का आयोजन किया गया था. राज्य भर के अभ्यर्थी शुक्रवार को परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा ऑनलाइन हुई. इस दौरान कुछ प्रश्न वाट्सएप पर वायरल होने लगे, जिसके बारे में अफवाह फैली…यह परीक्षा के प्रश्न पत्र हैं. इसके बाद छात्र अारोप […]

रांची : दारोगा नियुक्ति के लिए राजधानी के विभिन्न केंद्राें पर शुक्रवार को परीक्षा का आयोजन किया गया था. राज्य भर के अभ्यर्थी शुक्रवार को परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा ऑनलाइन हुई. इस दौरान कुछ प्रश्न वाट्सएप पर वायरल होने लगे, जिसके बारे में अफवाह फैली…यह परीक्षा के प्रश्न पत्र हैं. इसके बाद छात्र अारोप लगाने लगे कि प्रश्न लीक हो गया़
प्रदर्शन के पूर्व ही छात्र नेता को लिया गया हिरासत में : इधर, दारोगा नियुक्ति में उम्र सीमा बढ़ाने के लिए विभिन्न छात्र संघ प्रदर्शन करते आ रहे है़ं शुक्रवार को परीक्षा के दिन भी छात्रों ने उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन करने के लिए छात्र संघ के नेता और कार्यकर्ता रांची कॉलेज के समीप सेंट्रल लाइब्रेरी के पास जमा हुए थे़ सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में लालपुर, गोंदा की पुलिस वहां पहुंची और छात्र नेता मनोज कुमार व अजय चौधरी को हिरासत मेें ले लिया. इसके बाद उनका अांदोलन कमजोर पड़ गया़
बाद में फिर अन्य छात्र नेता दारोगा नियुक्ति में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन करने लगे़ वे लोग सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने प्रदर्शन कर रहे थे़ दिन के एक बजे से आधे घंटे तक शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया़ इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था़
सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता व कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सुरक्षा का नेतृत्व कर रहे थे़ लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार व गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी, मांडर इंस्पेक्टर मधुसूदन सिंह, सीओ धनंजय कुमार व अन्य मजिस्ट्रेट को भी सुरक्षा में लगाया गया था़ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सेंट्रल लाइब्रेरी व मैनेजमेंट स्टडी सेंटर के पास तैनात थे़ बाद में दोनों छात्र नेता को पीआर बांड पर रिहा कर दिया गया़
ट्रैफिक रहा सामान्य : दारोगा नियुक्ति के कारण शुक्रवार को राजधानी में ट्रैफिक की समस्या नहीं रही. डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि शुक्रवार को कुछ सरकारी संस्थाओं के बंद होने के कारण ट्रैफिक लोड कम था़ इसके कारण ट्रैफिक पर ज्यादा लोड नहीं पड़ा़
दारोगा नियुक्ति की प्रारंभिक परीक्षा शुरू, प्रश्न लीक होने की बात तथ्यहीन
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में शुक्रवार को संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता (दारोगा नियुक्त) प्रारंभिक परीक्षा सुबह 8.30 बजे शुरू हुई. रांची में 17 केंद्र, सरायकेला में एक, जमशेदपुर में पांच व धनबाद में चार केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित अॉनलाइन परीक्षा ली गयी. परीक्षा की अवधि दो घंटे की थी. कुछ केंद्रों पर प्रश्न पत्र आउट होने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया गया. पहले दिन की परीक्षा में कुल कितने अभ्यर्थी शामिल हुए, इसकी रिपोर्ट आयोग को रात आठ बजे तक नहीं मिल पायी थी.
आयोग के सदस्य सुमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि जमशेदपुर, धनबाद व सरायकेला के केंद्रों पर अॉनलाइन परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त ली गयी. रांची के एक केंद्र पर छिटपुट घटना को छोड़ कर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना आयोग को नहीं मिली है. श्री सिन्हा ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर रांची के एक केंद्र से एक छात्र ने 12.44 बजे फोन किया था कि प्रश्न पत्र आउट है. उन्होंने ह्वाट्सएप पर इसे भेजने को कहा. 12.51 बजे ह्वाट्सएप पर प्रश्न भेजा गया. परीक्षा ले रही एजेंसी को इसकी सूचना दी गयी.
एसपी से भी मामले की जांच करने को कहा गया. श्री सिन्हा ने बताया कि प्रश्न पत्र आउट हुआ है या नहीं, अभी इसे स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि तीन चरणों में होनेवाली उक्त परीक्षा में लगभग 1.60 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. पहले चरण की परीक्षा 29 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद 31 अगस्त से दूसरे चरण की परीक्षा शुरू होगी.
प्रश्न लीक होने की बात तथ्यहीन : आयोग
परीक्षा के दाैरान प्रश्न लीक होने के सवाल पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजीत झा ने कहा है कि लगभग एक बजे आयोग के ई-मेल पर सूचित किया गया कि प्रथम पाली (8.30 बजे से 10.30 बजे तक) की परीक्षा का प्रश्न लीक हो गया है.
दरअसल वायरल किया गया प्रश्न 10.30 बजे का लिया गया स्नेप शॉट है, जो परीक्षा समाप्ति का समय था. परीक्षा अवधि के दौरान प्रश्न लीक होने की सूचना तथ्यहीन व भ्रामक है. आयोग व पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
छात्रों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
दारोगा नियुक्ति में उम्र सीमा बढ़ाने के लिए छात्रों ने सेंट्रल लाइब्रेरी के पास प्रदर्शन किया़ छात्रों ने कहा कि 26 वर्ष वाले छात्र सरकार के लिए बंदूक उठायेंगे़ जबकि 27 वर्ष से अधिक वाले छात्र नक्सली बनेंगे और सरकार के विरुद्ध हथियार उठायेंगे़
छात्रों ने सरकार व उनके अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की़ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि मामला न्यायालय में है. न्यायालय का निर्णय आने तक सरकार को रुकना चाहिए था़ रांची विवि के संजय महली, चंदन कमार, रूपेश कुमार, दीपक गुप्ता, विवेक, संतोष महतो, दिलीप, उज्जवल सहित काफी संख्या में छात्र नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें