हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
बुढ़मू : बुधवार की रात उत्पात मचाने वाले हाथी को हाथी भगाअो दल द्वारा गुरुवार की रात कोयजम जंगल से कुड़ालू जंगल खदेड़ दिया गया. इस दौरान हाथी ने कोयजम निवासी रवि उरांव, कुड़ालू निवासी बासू यादव व सुंदर यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर चावल व धान खा गया. कई किसानों के खेत में […]
बुढ़मू : बुधवार की रात उत्पात मचाने वाले हाथी को हाथी भगाअो दल द्वारा गुरुवार की रात कोयजम जंगल से कुड़ालू जंगल खदेड़ दिया गया. इस दौरान हाथी ने कोयजम निवासी रवि उरांव, कुड़ालू निवासी बासू यादव व सुंदर यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर चावल व धान खा गया. कई किसानों के खेत में लगी फसल भी रौंद डाली.