रांची. रिश्वत लेने के आरोपी राजेश कैमे को शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में पेश किया गया. पेशी के बाद अदालत ने उन्हें आठ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. श्री कैमे सयाल कोलियरी रामगढ़ के तत्कालीन असिस्टेंट मैनेजर हैं. उन्हें सीबीआइ टीम ने छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. सयाल निवासी विजय कुमार ने आरोपी के खिलाफ सीबीआइ में शिकायत की थी. इस वाद में 24 अगस्त 2017 को मामला (कांड संख्या आरसी 6(ए)/2017) दर्ज किया गया था.
विजय ने आरोप लगाया था कि उसकी मां फेकनी देवी का हेल्थ लाइफ स्कीम व एलआइसी ग्रेच्यूटी का आवेदन सीसीएल सयाल प्रोजेक्ट में दिया था. इस आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए राजेश कैमे ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. रिश्वत नहीं देने पर उन्हें काफी परेशान किया गया. इसके बाद ग्रेचुएटी का चेक मिल गया. फिर भी आरोपी पैसा मांगते रहा.