दो अक्तूबर तक राजधानी होगा ओडीएफ

रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कहा है कि दो अक्तूबर तक पूरी राजधानी को ओडीएफ कर दिया जायेगा. इसके लिए कार्ययोजना बना लगी गयी है और सीटी मैनेजर सहित सुपरवाइजर को निर्देश दे दिया गया है कि कोई ऐसा घर नहीं हो, जहां शौचालय नहीं है. इसके अलावा सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 10:57 AM
रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कहा है कि दो अक्तूबर तक पूरी राजधानी को ओडीएफ कर दिया जायेगा. इसके लिए कार्ययोजना बना लगी गयी है और सीटी मैनेजर सहित सुपरवाइजर को निर्देश दे दिया गया है कि कोई ऐसा घर नहीं हो, जहां शौचालय नहीं है. इसके अलावा सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को के लिए शहर में जितने भी सड़कों को खोदा गया है, उसको सितंबर तक भर लेना है. वे शुक्रवार को प्रसे वार्ता कर रहे थे.
श्री अग्रहरि ने कहा कि चार जनवरी से स्वच्छता के लिए नया सर्वेक्षण शुरू होगा, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी जायेगी. राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए साफ सफाई का कार्य किया जायेगा. दीवारों के रंगरोगन का कार्य किया जायेगा. स्वच्छता काे दर्शाने के लिए पेंटिंग के माध्यम से राज्य की कलाकृति को चित्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां भी वाटर लाबिंग हो रहा, उसका कार्य तेजी से किया जायेगा.
15 सितंबर से कार्य करने लगेगा स्लाॅटर हाउस : राजधानी के कांके में तैयार हुए स्लाॅटर हाउस का संचालन 15 सितंबर से शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा शहर में पांच मॉडल मीट शॉप का निर्माण किया जायेगा. मीट शॉप पर हर वजन के मीट उपलब्ध होंगे, जहां से लोग इसकी खरीदारी कर पायेंगे.
शिकायत के लिए बनेगा अलग सेल : निगम में जनसमस्या की शिकायत के लिए अलग से सेल बनाया जायेगा. शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा. टोल फ्री पर शिकायत आने पर एजेंसी का पैसा रोक दिया जायेगा. वार्डों से ज्यादा शिकायत आने पर यह समझा जायेगा कि एजेंसी शहर में सफाई का कार्य नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version