25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी दुर्गा पूजा की : जानिए कहां परियों के महल में विराजेंगी मां दुर्गा

उल्लू के बड़े-बड़े प्रारूप नजर आयेंगे रांची: गीतांजलि क्लब मोरहाबादी की ओर से इस बार दुर्गा पूजा में परियों का महल बनाया जा रहा है. यह परियों के महल की तरह प्रतीत होगा. पंडाल के बाहर उल्लू के बड़े-बड़े प्रारूप नजर आयेंगे और खूबसूरत परियां नजर आयेंगी़ पंडाल के अंदर भी परियां उड़ते हुए और […]

उल्लू के बड़े-बड़े प्रारूप नजर आयेंगे
रांची: गीतांजलि क्लब मोरहाबादी की ओर से इस बार दुर्गा पूजा में परियों का महल बनाया जा रहा है. यह परियों के महल की तरह प्रतीत होगा. पंडाल के बाहर उल्लू के बड़े-बड़े प्रारूप नजर आयेंगे और खूबसूरत परियां नजर आयेंगी़ पंडाल के अंदर भी परियां उड़ते हुए और इधर-उधर नजर आयेंगी. यहां मां भवानी सहित अन्य देवी-देवता की प्रतिमाएं भी परियों की तरह नजर आयेंगी़
पंडाल के अंदर लाइटिंग भी कुछ इसी तरह की जायेगी. समिति की ओर से शुक्रवार को भूमि पूजन कर पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया. यहां पंडाल की तैयारी दो महीने से की जा रही है़ क्लब की स्थापना 1977 में की गयी थी.समिति के अध्यक्ष मनोज ने बताया कि यह पंडाल काफी अलग होगा़ समिति इस बार रोड पर बड़ी-बड़ी गेट लाइट नहीं लगायेगी. यह निर्णय भक्तों की परेशानी को देखते हुए लिया गया है़ पंडाल निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया गया.
24 लाख रुपये होंगे खर्च
पूजा के आयोजन में 24 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है. इसमें सबसे अधिक पंडाल और प्रतिमा पर 16 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे़ आकर्षक लाइटिंग की जायेगी़ समिति इस बार आस-पास के भवनों को सजाने-संवारने का काम करेगी. इस पंडाल को देखने के लिए न सिर्फ मोरहाबादी बल्कि पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से भक्त आते हैं. पूजा के भव्य आयोजन के लिए समिति का गठन कर लिया गया है. पंडाल का पट पंचमी को खोल दिया जायेगा़
यह है कमेटी : मनोज, संजय, बिनोद, राज किशोर, मिलन, पारवत, सुनील, मंटू, दुर्गा, ज्ञान प्रकाश, देवांशु, मुन्ना, नीरज, संजु, एस सरकार, राजेश, नवीन का सहयोग है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें