कुड़ू-मूरीसेमर फोरलेन में चार बाइपास भी होंगे

कूड़ू, लातेहार, डालटनगंज व गढ़वा का बाइपास होगा रांची : कुड़ू से मूरीसेमर फोरलेन सड़क परियोजना में चार बाइपास भी होंगे. फोरलेन योजना का डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. इसका निर्माण नेशनल हाइवे अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) के माध्यम से कराया जाना है. एनएचएआइ ने एनएच 75 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 12:41 AM

कूड़ू, लातेहार, डालटनगंज व गढ़वा का बाइपास होगा

रांची : कुड़ू से मूरीसेमर फोरलेन सड़क परियोजना में चार बाइपास भी होंगे. फोरलेन योजना का डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. इसका निर्माण नेशनल हाइवे अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) के माध्यम से कराया जाना है. एनएचएआइ ने एनएच 75 के फोरलेन योजना में चार बाइपास को भी शामिल करने का फैसला लिया है. इसके तहत कुड़ू, लातेहार, डालटनगंज व गढ़वा का बाइपास बनाया जायेगा.

यानी इन स्थानों से गुजरनेवाली मौजूदा सड़कों को फोरलेन नहीं किया जायेगा, बल्कि पूरी तरह एक नया बाइपास बनेगा. इस तरह सारी गाड़ियां बाहर ही बाहर निकल सकेंगी.

शुरू में एनएच 75 को कुड़ू से मूरीसेमर तक फोरलेन करने की योजना तैयार हुई थी, लेकिन बाद में बाइपास बनाने का निर्णय हुआ. ऐसे में बाइपास योजना को इस योजना में शामिल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बाइपास निर्माण के लिए काफी जमीन की आवश्यकता होगी. जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है. केंद्र से स्वीकृति के बाद इस दिशा में तेजी से काम किया जायेगा.

रांची से कूड़ू तक स्वीकृत है योजना

रांची से कुड़ू तक सड़क फोरलेन करने की योजना स्वीकृत है. टेंडर के बाद इसका काम भी आवंटित कर दिया गया है. सर्वे का काम भी कर लिया गया है. जल्द ही इस पर काम शुरू कराया जायेगा. इस योजना को दो फेज रांची से बिजुपाड़ा व बिजुपाड़ा से कुड़ू तक के लिए स्वीकृति मिली है. दोनों के अलग -अलग ठेकेदार हैं.

Next Article

Exit mobile version