profilePicture

निजी नर्सिंग होम में कराया गया था भर्ती, प्रसव के दौरान महिला की मौत अस्पताल में हंगामा

हजारीबाग: शहर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने पहुंची एक महिला रेणु देवी की मौत प्रसव के दौरान हो गयी. वह कटकमदाग के कुसुंभा निवासी राजेश कुमार यादव की पत्नी थी. इधर, घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजन गलत तरीके से ऑपरेशन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 7:23 AM

हजारीबाग: शहर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने पहुंची एक महिला रेणु देवी की मौत प्रसव के दौरान हो गयी. वह कटकमदाग के कुसुंभा निवासी राजेश कुमार यादव की पत्नी थी. इधर, घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजन गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगा चिकित्सक पर लगा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर बड़ा बाजार टीओपी पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार रेणु देवी को नर्सिंग होम में प्रसव के लिए 25 अगस्त को भरती कराया गया था. पति राजेश कुमार यादव ने कहा कि रेणु को देर रात 1:05 बजे नॉर्मल डिलेवरी हुआ. एक घंटे के बाद चिकित्सक ने राजेश की मां देवंती देवी से कहा कि रेणु की बच्चेदानी फट गयी है. तत्काल ऑपरेशन कराना होगा. देवंती देवी ने चिकित्सक से कहा कि जब बहू ठीक है, तो ऑपरेशन क्यों. इस पर चिकित्सक ने मौत का भय दिखाया और ऑपरेशन को जरूरी बताया. बाद में उसका ऑपरेशन किया.

इसके बाद से ही रेणु की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद चिकित्सक ने आनन-फानन में उसे रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.बाद में मृतका के परिजनों व चिकित्सक के बीच समझौता हुआ. दोनों ओर से बातचीत के बाद मामला सुलझाया गया.

Next Article

Exit mobile version