वर्चस्व की लड़ाई में मारे गये टीपीसी के दो कमांडर
चतरा: टीपीसी के दो कमांडरों को शुक्रवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सदर पुलिस ने शनिवार को मोकतमा के चरका पीपर जंगल से दोनों का शव बरामद किया. मारे गये कमांडरों की पहचान कौलेश्वरी जोन के सब जोनल कमांडर सिद्धांत व बाराचट्टी एरिया के एरिया कमांडर दीपक उर्फ लालजीत के रूप में […]
घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस व हथियार बरामद किया, जिसमें थ्री नॉट थ्री का रेगुलर राइफल, 78 कारतूस, पिस्टल का 17 कारतूस, भराठी बंदूक के 18 कारतूस, एक मोबाइल समेत कई सामान शामिल है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया की आपसी वर्चस्व में दोनों मारे गये. घटना की शाम टीपीसी का दस्ता मोकतमा गांव में देखा गया था. टीपीसी के सदस्यों ने आपस में ही गोलीबारी कर अपने साथियों को मार गिराया है. मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया की सिद्धांत काफी दिनों से कौलेश्वरी जोन क्षेत्र में सक्रिय था. पुलिस को पांच वर्षों से उसकी तलाश थी.
मारा गया सिद्धांत पांच वर्षों से कौलेश्वरी जोन में सक्रिय था. वह कई उग्रवादी घटना में शामिल हैं. पुलिस ने भी इस घटना का कारण आपसी रंजिश बताया है. साथ ही कहा कि उक्त स्थल पर टीपीसी के 15-20 हथियारबंद सदस्य थे. दोनों अलग लेवी ले रहे थे. पांच राउंड गोली चलने की आवाज गांव के लोगों ने सुनी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो कमांडरों का शव व भारी मात्रा में कारतूस व हथियार बरामद किया.