ग्रामीणों की समस्याअों का समाधान करें : जुलु

रांची: वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में दिगंबर जैन भवन में आयोजित झारखंड कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे दिन संगठन, सेवा के कार्य अौर अन्य बिंदुअों पर चर्चा हुई. केंद्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सोमाया जुलु ने कहा कि देश को महान बनाने में हम सभी का योगदान होना चाहिए. हमें वनवासी क्षेत्रों में जाना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 7:37 AM
रांची: वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में दिगंबर जैन भवन में आयोजित झारखंड कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे दिन संगठन, सेवा के कार्य अौर अन्य बिंदुअों पर चर्चा हुई. केंद्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सोमाया जुलु ने कहा कि देश को महान बनाने में हम सभी का योगदान होना चाहिए. हमें वनवासी क्षेत्रों में जाना होगा. वहां की परिस्थिति समझकर समस्या के समाधान की कोशिश करनी होगी.

वनवासी क्षेत्रों में जितनी भी जनजातियां हैं, सभी के साथ संपर्क होना चाहिए. ग्रामीणों से जुड़कर उनकी समस्याअों का हल निकालना होगा. जहां भी वनवासी कल्याण केंद्र के प्रकल्प हैं वहां कार्यकर्ता पेंशन, विधवा पेंशन, पट्टा दिलाने, शिक्षा में मदद करें.

जनजातियों के विकास के साथ साथ उनके धर्म का संरक्षण भी करना होगा. लंबे समय से जनजातीय समाज के लोग ईसाई मिशनरियों के चंगुल में फंस रहे हैं. प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है. वनवासी कल्याण केंद्र अपने प्रकल्पों के जरिये किस तरह से जनजातीय समाज की अस्मिता बरकरा रखे इस दिशा में भी काम करना है. जहां पर धर्मांतरण हो गये हैं वहां किस तरह से मूल धर्म में वापसी हो इसकी भी कोशिश हो. सोमाया ने कहा कि सनातन धर्म किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता.

पहले सत्र में सोमाया ने जिला सम्मेलन का महत्व, उद्देश्य अौर तैयारी के बारे में चर्चा की. क्षेत्रीय संगठन मंत्री मणिराम पाल ने समितियों, पूर्णकालिक एवं अंशकालिक कार्यकर्ताअों के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में बताया. विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताअों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में कृपा प्रसाद सिंह, रिझू कच्छप, तुलसी प्रसाद गुप्ता, रंधीर सिन्हा, सुनील सिंह, प्रणय दत्त, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version