झारखंड को मिला बेस्ट पैवेलियन का अवार्ड

रांची : नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमइ एंड स्टार्टअप एक्सपो में झारखंड को बेस्ट पैवेलियन का अवार्ड मिला है. तीन दिवसीय इस एक्सपो के समापन समारोह में झारखंड द्वारा लगाये गये पैवेलियन को यूपी के साथ संयुक्त रूप से बेस्ट पैवेलियन घोषित किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री जेनरल (सेवानिवृत्त) वीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 7:40 AM
रांची : नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमइ एंड स्टार्टअप एक्सपो में झारखंड को बेस्ट पैवेलियन का अवार्ड मिला है. तीन दिवसीय इस एक्सपो के समापन समारोह में झारखंड द्वारा लगाये गये पैवेलियन को यूपी के साथ संयुक्त रूप से बेस्ट पैवेलियन घोषित किया गया.

केंद्रीय राज्य मंत्री जेनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के हाथों उद्योग विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र प्रसाद ने यह अवार्ड ग्रहण किया. इस उपलब्धि से इस कार्य से जुड़े लोगों में उत्साह का संचार हुआ है.
डेकन ग्रुप ने दिया एक हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव
एक्सपो में आयी जर्मनी की कंपनी डेकन के साथ झारखंड के अधिकारियों की बैठक हुई. डेकन ग्रुप ने झारखंड में एक हजार करोड़ रुपये अॉटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की इच्छा जतायी है. कंपनी द्वारा बताया गया कि जर्मनी में फोक्सवैगन को पार्टस की आपूर्ति उनकी कंपनी द्वारा की जाती है. कंपनी द्वारा जमशेदपुर के आसपास 10 एकड़ जमीन की मांग की गयी है. कहा गया है कि टाटा मोटर्स से पार्टस के सिलसिले में बात होगी.अगले सप्ताह कंपनी के प्रतिनिधि झारखंड आयेंगे और स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके बाद एमओयू का प्रस्ताव देंगे.

Next Article

Exit mobile version