वह शिकायत लेकर पहुंचा था. पुलिस ने उसकी दुकान जाकर मामले की जांच की. इस दौरान पाया गया कि उसकी दुकान में कोई बच्चा भी चोरी के लिए नहीं घुस सकता है. इसलिए घटना को लेकर पुलिस को संदेह है. जब अनिल से दुकान में चोरी हुए मोबाइल और सामान का विवरण मांगा गया, तब उसने कोई विवरण पुलिस को नहीं दिया. उसे आवेदन के साथ दोबारा थाना आने को कहा गया था, लेकिन वह थाना से जाने के बाद वापस नहीं आया.
मोबाइल दुकान में चोरी, पुलिस ने किया केस करने से इनकार
रांची: कांके पुलिस ने बोड़ेया स्थित मोबाइल दुकान से 65 हजार रुपये के मोबाइल और नकद सहित अन्य सामान की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. पुलिस पर यह आरोप दुकान संचालक अनिल साहू ने लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी मोबाइल दुकान में चोरी गत शुक्रवार की रात हुई थी. वह […]
रांची: कांके पुलिस ने बोड़ेया स्थित मोबाइल दुकान से 65 हजार रुपये के मोबाइल और नकद सहित अन्य सामान की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. पुलिस पर यह आरोप दुकान संचालक अनिल साहू ने लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी मोबाइल दुकान में चोरी गत शुक्रवार की रात हुई थी. वह रात के 9.30 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे.
उन्हें घटना की जानकारी शनिवार की सुबह मिली, इसके बाद वह दुकान पहुंचे. दुकान पहुंचने पर उन्होंने सामान का मिलान किया और मामले की लिखित शिकायत लेकर कांके थाना पहुंचे. लेकिन कांके थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. उन्हें थाना से वापस यह कहते हुए भेज दिया कि कुछ भी लिख कर आ जाओगे, तो केस हो जायेगा क्या. जाओ पहले चोरी हुए सभी मोबाइल का आइएमइआइ नंबर लेकर आओ. घटना के संबंध में फोन पर कांके थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अनिल साहू ने पुलिस पर केस दर्ज नहीं करने का गलत आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है