विरोध: हिरासत में लिये गये व्यक्ति को छोड़ने की मांग, ग्रामीणों का थाना के समक्ष हंगामा
मांडर: पशु तस्करी के आरोप में हिरासत में लिये गये व्यक्ति को छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को मांडर थाना के समक्ष हंगामा किया. हंगामे के कारण कुछ देर के लिए एनएच-75 पर आवागमन भी बाधित रहा. बाद में पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को थाना से छोड़ दिये जाने के बाद हंगामा […]
मांडर: पशु तस्करी के आरोप में हिरासत में लिये गये व्यक्ति को छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को मांडर थाना के समक्ष हंगामा किया. हंगामे के कारण कुछ देर के लिए एनएच-75 पर आवागमन भी बाधित रहा. बाद में पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को थाना से छोड़ दिये जाने के बाद हंगामा शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार मांडर पुलिस ने रविवार की सुबह पशु तस्करी के आरोप में मुरूमगढ़ा के निकट से इटकी के तरगड़ी निवासी मुश्ताक खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इसके बाद किसी ने अफवाह फैला दी कि पुलिस ने मुश्ताक की जमकर पिटाई की है. इससे इलाके के लोग उग्र हो गये व इसके विरोध में गोलबंद होकर दिन के करीब 10 बजे टांगरबसली मोड़ में एकत्र होने के बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मांडर थाना के समक्ष पहुंचे.
थाना के मुख्य गेट को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस व अन्य लोगों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. अविलंब हिरासत में लिये गये मुश्ताक खान को छोड़ने की मांग कर रहे थे. बाद में इटकी के पूर्व जिप सदस्य मसूद आलम व मौलाना मनीर सहित अन्य लोग मांडर थाना पहुंचे. थाना प्रभारी राम नारायण सिंह से वार्ता की. वार्ता के बाद मुश्ताक खान को थाना से छोड़ दिया गया.
पुलिस ने संयम से काम लिया
हंगामे के दौरान लाठी-डंडे से लैस दूसरे थाना क्षेत्र से पहुंचे कुछ लोग नारेबाजी व अपनी हरकतों से पुलिस को उकसाने के प्रयास में लगे थे. लेकिन मांडर पुलिस ने काफी संयम से काम लिया. थाना के समक्ष व एनएच- 75 पर जमी उग्र भीड़ व किसी अप्रिय घटना के मद्देनजर बुढ़मू, चान्हो, इटकी, बेड़ो व ठाकुरगांव की पुलिस भी मांडर पहुंच गयी थी.