20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये भारत के निर्माण का लें संकल्प : रूढ़ी

रांची : भाजपा रांची महानगर की ओर से रविवार को संगम गार्डेन में संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने कार्यकर्ताओं से नये भारत के निर्माण का संकल्प लेने को कहा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 2022 तक देश से […]

रांची : भाजपा रांची महानगर की ओर से रविवार को संगम गार्डेन में संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने कार्यकर्ताओं से नये भारत के निर्माण का संकल्प लेने को कहा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 2022 तक देश से गरीबी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायवाद, जातिवाद व आतंकवाद मुक्त भारत बनाने को लेकर संकल्प लेने का कार्यक्रम चल रहा है. भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रीयता की बात करती है.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की आवाज को बुलंद करते हुए बलिदान दिया. सरदार पटेल नहीं होते, तो देश कई टुकड़ों में बंट जाता. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को ध्यान में रखते हुए सरकार योजना बना रही है.

लोकतंत्र को कुछ लोगों ने परिवार तक सीमित कर दिया था
श्री रूढ़ी ने कहा कि लोकतंत्र को कुछ लोगों ने अपने परिवार तक सीमित कर दिया था. लोग जेल जाने के बाद अपनी पत्नी और बेटे को मुख्यमंत्री तक बना दिया करते थे, लेकिन आज नरेंद्र मोदी की सरकार में लालबत्ती परंपरा भी समाप्त हो गयी है. पहले कौशल विकास की चर्चा नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि दो माह का कोर्स कर गांव की लड़कियां आज ब्यूटीशियन बन कर रोजगार से जुड़ रही हैं. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों को ध्यान में रख कर सारी योजना बना रही है.

इसमें कौशल विकास की भूमिका महत्वपूर्ण है. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया. कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, विधायक जीतू चरण राम, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ऊषा पांडेय, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खां, पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, गामा सिंह, केके गुप्ता, राजू सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सुनील शर्मा, वरुण साहू, जनार्दन शाह, पंकज वर्मा, अजय अग्रवाल, सुनील उरांव, प्रकाश साहू, अरुण पांडेय, मुकेश सिंह, बसंत दास, गणेश साहू, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें