तैयारी दुर्गा पूजा की : हथेली के ऊपर बनेगा रांची का यह दुर्गा पूजा पंडाल
पंडाल की ऊंचाई 55 फीट होगी, आंतरिक सज्जा करेगी आकर्षित त्रिकोण हवन कुंड कचहरी रोड रांची : त्रिकोण हवन कुंड कचहरी रोड की ओर से इस वर्ष रांची विवि के मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में भव्य पूजा पंडाल बनाया जायेगा. दो हाथ के ऊपर पूरा पंडाल बनेगा. इसकी ऊंचाई 50 फीट, चौड़ाई 30 फीट […]
पंडाल की ऊंचाई 55 फीट होगी, आंतरिक सज्जा करेगी आकर्षित
त्रिकोण हवन कुंड कचहरी रोड
रांची : त्रिकोण हवन कुंड कचहरी रोड की ओर से इस वर्ष रांची विवि के मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में भव्य पूजा पंडाल बनाया जायेगा. दो हाथ के ऊपर पूरा पंडाल बनेगा. इसकी ऊंचाई 50 फीट, चौड़ाई 30 फीट और लंबाई 60 फीट होगी़ अधिकतर कार्य फाइबर से होंगे़ यहां भैंस के सिर के ऊपर मां दुर्गा त्रिशूल से वार करती नजर आयेंगी. पंडाल की आंतरिक साज- सज्जा देखते ही बनेगी. यहां पेंटिंग के माध्यम से
महिषासुर वध सहित अन्य कुछ दिखाया जायेगा. समिति की ओर से मंगलवार से पंडाल बनने का काम शुरू हो जायेगा. इसी दिन भूमि पूजन है.
आयोजन पर 7.30 लाख रुपये का बजट
समिति पूरे आयोजन पर 7.30 लाख रुपये खर्च करेगी. इसमें पंडाल पर पांच लाख, लाइटिंग पर एक लाख और मां की प्रतिमा पर 95 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे़ वहीं समिति की ओर से सप्तमी, अष्टमी व नवमी को भोग का वितरण किया जायेगा. सप्तमी को खिचड़ी, अष्टमी को खीर, नवमी को खीर पूरी सब्जी का वितरण किया जायेगा. पूजा के भव्य आयोजन के लिए सभी सदस्य लगे हुए हैं.
1935 से हो रही है पूजा
समिति 1935 से लगातार पूजा अर्चना करते आ रही है. कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम लोगों के पास जगह की कमी हो जा रही है, इस कारण काफी भव्य पूजा कर पाने में असमर्थ हो जा रहे हैं. यदि जगह उपलब्ध हो जाये, तो हम लोग भी काफी भव्य पूजा करने में सक्षम हैं. फिर भी कोशिश की जा रही है कि धीरे-धीरे पूजा को भव्य किया जाये. शहीद चौक के समीप से लेकर पूजा स्थल तक और कचहरी रोड में विद्युत शास्त्र सज्जा की जायेगी.
यह है कमेटी
संरक्षक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष अजय कुमार, श्रीवास्तव नवीन कांत तिवारी, पूजा प्रभारी दीपक गुप्ता और पंडाल प्रभारी प्रदीप ठाकुर हैं.
संरक्षक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष अजय कुमार, श्रीवास्तव नवीन कांत तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, पूजा प्रभारी प्रदीप ठाकुर पंडाल प्रभारी है.