पहले पीएमजीएसवाइ की सड़कों के रिपेयर का प्रावधान नहीं था. सड़कें तो बन जाती थीं, पर उसकी मरम्मत को लेकर असमंजस की स्थिति थी. वर्षों पहले बनी सड़कें टूट गयी थीं. बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कें जर्जर थीं. मरम्मत का प्रावधान होने पर अब इन सड़कों की स्थिति दुरुस्त हो रही है.
Advertisement
ग्रामीण सड़कों की मरम्मत पर होंगे 125 करोड़ खर्च
रांची : ग्रामीण सड़कों की मरम्मत पर इस बार 125 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. ग्रामीण कार्य विभाग का फोकस है कि जर्जर ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त कराया जाये. इसको लेकर राज्य भर में जर्जर ग्रामीण सड़कों को चिह्नित कर रिपेयर का काम शुरू किया गया है. फिलहाल 460 किमी सड़क की मरम्मत […]
रांची : ग्रामीण सड़कों की मरम्मत पर इस बार 125 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. ग्रामीण कार्य विभाग का फोकस है कि जर्जर ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त कराया जाये. इसको लेकर राज्य भर में जर्जर ग्रामीण सड़कों को चिह्नित कर रिपेयर का काम शुरू किया गया है. फिलहाल 460 किमी सड़क की मरम्मत का काम हो गया है. 300 किमी पर मरम्मत का काम चल रहा है. वहीं 130 किमी सड़क की मरम्मत को लेकर 32 योजनाओं का टेंडर निकाला गया है.
विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पहले ही निर्देश दिया है कि गांव-देहात की सड़कें दुरुस्त हों. उन्हें बताया गया कि गांव में सड़कें तो बना तो दी जाती हैं, लेकिन मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में सड़कों की दशा खराब हो जाती है. फिलहाल राज्य भर के गांवों में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है. जगह-जगह सड़कें टूटी हैं. कई साल से सड़कों की मरम्मत का काम नहीं हुआ है. लोगों को जर्जर सड़क पर चलना पड़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल रिपेयर करने को कहा गया है, ताकि सड़कें और खराब न हों.
पहले पीएमजीएसवाइ की सड़कों के रिपेयर का प्रावधान नहीं था. सड़कें तो बन जाती थीं, पर उसकी मरम्मत को लेकर असमंजस की स्थिति थी. वर्षों पहले बनी सड़कें टूट गयी थीं. बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कें जर्जर थीं. मरम्मत का प्रावधान होने पर अब इन सड़कों की स्थिति दुरुस्त हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement