17 योजनाओं पर पीएम को सीएम ने सौंपी रिपोर्ट
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी 17 योजनाओं पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में किये गये कार्यों का ब्योरा पीएम को सौंपा है. इन योजनाओं में एक भारत श्रेष्ठ भारत, डिजिटल इंडिया, भीम एप, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, सेतु भारतम योजना व उज्ज्वला योजना […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी 17 योजनाओं पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में किये गये कार्यों का ब्योरा पीएम को सौंपा है. इन योजनाओं में एक भारत श्रेष्ठ भारत, डिजिटल इंडिया, भीम एप, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, सेतु भारतम योजना व उज्ज्वला योजना जैसी पर रिपोर्ट दी गयी है. यह रिपोर्ट अप्रैल 2016 में स्थिति और वर्तमान स्थिति पर दी गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गयी रिपोर्ट के अनुसार, एक वर्ष में भीम एप का प्रसार आठ लाख लोगों तक हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अप्रैल तक आठ लाख किसानों को लाभ मिला था, अभी 15 लाख किसान इससे जुड़े हैं. उज्ज्वला योजना के तहत सात लाख 75 हजार 940 लोगों को गैस कनेक्शन दिये गये हैं. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड(डीएमफ) के तहत खनिज बहुल जिलों के विकास के लिए 2400 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं.
योजना और उसकी स्थिति
योजना अप्रैल 2016 में स्थिति अद्यतन स्थिति
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 800000 1500000
इ नाम तथा मंडी योजना 1 19
कोल्ड स्टोरेज के लिए नाबार्ड एवं नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड की योजना 1 3 प्लस 4
उज्ज्वला योजना — 775940
एलइडी वितरण के लिए उजाला योजना 34 लाख एक करोड़
उड़ान योजना — पांच हवाई अड्डों के लिए एकरारनाम, एक में निविदा जारी
डीएमएफ 583 करोड़ 2400 करोड़
सेतु भारतम योजना — 12
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 4528 हेक्टेयर 10000 हेक्टेयर
टीकाकरण के लिए इंद्रधनुष योजना 228115 263638
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम गोवा के साथ एकरारनामा तीन कल्चर विजिट हो चुके हैं
इज अॉफ डूइंग बिजनेस 100 में 96.57 अंक केंद्र के अनुरूप कार्रवाई हो रही है
डिजिटल इंडिया 28 प्रतिशत 83 प्रतिशत
भीम एप प्रसार — आठ लाख
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना — अक्तूबर में मुख्यमंत्री योजना लांच किया जायेगा
प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा 16.49 लाख 20.46 लाख
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 4.6 लाख 5.06 लाख