आयोजन: खूंटी में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम, बोले सीएम कार्यकर्ता ईमानदारी से करें जनता का विकास
खूंटी : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत खूंटी पहुंचे. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में वे सिमडेगा, खूंटी, रांची, लोहरदगा व गुमला के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. सीएम श्री दास से कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा व ईमानदारी से संगठन का काम करते हुए सबका साथ, सबका विकास करने को कहा. […]
खूंटी : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत खूंटी पहुंचे. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में वे सिमडेगा, खूंटी, रांची, लोहरदगा व गुमला के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. सीएम श्री दास से कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा व ईमानदारी से संगठन का काम करते हुए सबका साथ, सबका विकास करने को कहा. कार्यकर्ताओं से अभी से ही 2019 में होनेवाले चुनाव की तैयारी मेें जुट जाने को कहा.
रघुवर दास ने कहा कि सरकार जनता की है
ऐसे में कोई भी समुदाय विकास से वंचित न हो. कार्यकर्ता इस पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कार्यकर्ताओं को गुटबाजी नहीं करने की सलाह दी. कार्यकर्ताओं को तत्पर रखने के लिए हर बूथ से तीन कार्यकर्ताओं का फोन नंबर भी मांगा, ताकि समय-समय पर वे सीधे कार्यकर्ताओं से संपर्क कर संगठन के बारे में जानकारी ले सकें. उन्होंने कहा कि संगठन से बाहर जो भी कार्यकर्ता संगठन या पार्टी की निंदा करेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि दिसंबर 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है. दुर्गम इलाकों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचायी जायेगी. अगले चुनाव में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर व विधानसभा की 60 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है. सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम तय किये गये हैं. मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जिले के कार्यकर्ता तो मुख्यमंत्री व मंत्री से मिलते ही रहते हैं, परंतु मंडल के कार्यकर्ता को ऐसा अवसर नहीं मिलता है. इसलिए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 11 सितंबर को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी होगा तथा एक पुस्तिका ‘चौदह साल बनाम एक हजार दिन’ का विमोचन होगा. इसमें सरकार के एक हजार दिन पूरे होने की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. स्वागत भाषण खूंटी के भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने दिया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, रामकुमार पाहन(तीनों विधायक), दीपक प्रकाश, सुबोध सिंह, धर्मपाल आदि मौजूद थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम के कार्यक्रम को लेकर खूंटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा को लेकर डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रणव कुमार पाल व एसडीपीओ रणवीर सिंह चौकस थे.