profilePicture

कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण के लिए तैयार हो रहा वैकल्पिक ट्रैफिक रूट, इस बार लगातार तीन दिन बंद रहेगा कोकर-बहू बाजार मार्ग

कांटाटोली में जब फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू होगा, तब कोकर से बहू बाजार तक की सड़क पूरी तरह से बंद कर दी जायेगी. उस दाैरान जिस वैकल्पिक रूट से वाहनों का परिचालन होगा, उसका खाका लगभग तैयार किया जा चुका है. बीते 26 अगस्त को ट्रैफिक प्लान का ट्रायल भी हो चुका है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 7:49 AM
कांटाटोली में जब फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू होगा, तब कोकर से बहू बाजार तक की सड़क पूरी तरह से बंद कर दी जायेगी. उस दाैरान जिस वैकल्पिक रूट से वाहनों का परिचालन होगा, उसका खाका लगभग तैयार किया जा चुका है. बीते 26 अगस्त को ट्रैफिक प्लान का ट्रायल भी हो चुका है. एक बार फिर इस ट्रैफिक प्लान का ट्रायल होगा, वह भी लगातार तीन दिन (31 अगस्त, एक सितंबर और दो सितंबर) तक. यानी लगातार तीन दिन तक कोकर से बहू बजार तक की सड़क बंद रहेगी.
रांची : इस बार लगातार तीन दिन तक होने वाले ट्रैफिक प्लान ट्रायल में किसी भी वाहन को कांटाटोली चौक की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. जबकि, 26 अगस्त को हुए ट्रायल के दाैरान स्कूल बसों और एंबुलेंस को छूट दी गयी थी. शहर में आठ से दस हजार ऑटो और सैकड़ों स्कूल बसें चलती हैं. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रैफिक प्लान ट्रायल के दौरान ये ऑटो और स्कूल बसें जाम का कारण बन सकते हैं.
ट्रैफिक एसपी के अनुसार ऑटो चालक संघ से कहा जायेगा कि वे ट्रैफिक प्लान के ट्रायल के दौरान सीमित रूप में ही ऑटो चलायें. साथ ही स्कूल बसों को भी जाम से निकालने के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. वहीं, आमलोगों को सिविक सेंस का प्रयोग करना होगा. अगर जाम लगता है, तो वे ओवर टेक करने का प्रयास न करें. इससे जाम और बढ़ेगा. इसके लिए लोगाें को जागरूक किया जायेगा.
चिह्नित की जा चुकी समस्याएं होंगी दूर
वैकल्पिक रूट पर पहली बार किये गये ट्रायल में कई समस्याएं चिह्नित की जा चुकी हैं. वहीं, इस बार होनेवाले ट्रायल में भी कुछ समस्याएं चिह्नित की जायेंगी. ट्रैफिक पुलिस और फ्लाई ओवर का निर्माण करनेवाली कंपनी जुडको की कोशिश है कि इन समस्याओं को फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू होने से पहले दूर कर लिया जाये. जुडको के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रत्युष आनंद ने बताया कि कर्बला चौक पर बस को मुड़ने में दिक्कत होगी. बस को मुड़ने के लिए 90 डिग्री की जगह चाहिये. ऐसे में उस चौक को नये सिरे से बनाने की जरूरत पड़ेगी.
फिर होगा ट्रैफिक प्लान का ट्रायल
31 अगस्त, एक और दो सितंबर को फिर बदला जायेगा वाहनों का रूट
इस बार भी उसी रूट पर चलेंगे वाहन, जिस पर 26 अगस्त को चले थे
वैकल्पिक रूट पर यातायात व्यवस्थित करने की रणनीति बना रही ट्रैफिक पुलिस
ऑटो और स्कूल बसों से बढ़ेगी परेशानी, ऑटो चालकों से बात कर रही पुलिस
इन समस्याओं को दूर करने की जरूरत है
मिशन चौक से प्लाजा चौक के बीच पड़ने वाले ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करना होगा.
उसी रोड में वर्षों से पड़े कबाड़ा चार पहिया वाहनों को हटाना होगा.
वैकल्पिक रूट में बाधा बनने वाले बिजली के खंभों को शिफ्ट करना पड़ेगा.
डिस्टलरी पुल के आगे सब्जी मार्केट को करना होगा शिफ्ट, जिससे दोनों ओर रोड आठ फीट जाम रहता है
रांची नगर निगम को एक्टिव होकर सड़कों के किनारे पड़े कचरे को पूरी तरह साफ करना होगा.

Next Article

Exit mobile version