ओल्ड हरमू फीडर से आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
रांचीः झांकी के कारण सोमवार को हरमू सब-स्टेशन के ओल्ड हरमू फीडर से शाम साढ़े सात से रात साढ़े दस बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस अवधि में हरमू बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, आनंद पूरी,शिव दयाल नगर, टुगंरी टोली सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. यह जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता […]
रांचीः झांकी के कारण सोमवार को हरमू सब-स्टेशन के ओल्ड हरमू फीडर से शाम साढ़े सात से रात साढ़े दस बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.
इस अवधि में हरमू बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, आनंद पूरी,शिव दयाल नगर, टुगंरी टोली सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. यह जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता डीएन साहू ने दी. उधर, रांची के विभिन्न इलाकों में झांकी के दौरान आवश्यकता पड़ने पर बिजली की आपूर्ति बंद की जा सकती है.वहीं मंगलवार को रामनवमी के दिन दिन के दो बजे से देर रात तक रांची के सभी इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.