अब गली-माेहल्लों में घूमनेवाले सूअर पकड़ेगा रांची नगर निगम

रांची: राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए रांची नगर निगम ने शहर के गली-मोहल्लों में झुंड की शक्ल में घूमनेवाले सूअरों को जब्त करने की योजना बनायी है. सूअरों को पकड़ने के लिए सात लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस टीम के सहयोग के लिए निगम के स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 7:23 AM
रांची: राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए रांची नगर निगम ने शहर के गली-मोहल्लों में झुंड की शक्ल में घूमनेवाले सूअरों को जब्त करने की योजना बनायी है. सूअरों को पकड़ने के लिए सात लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस टीम के सहयोग के लिए निगम के स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगाया जायेगा. इसके अलावा सूअर पकड़ने के लिए बड़े-बड़े जाल की खरीदारी की गयी है.

निगम की हेल्थ अफसर डॉ किरण की मानें, तो सितंबर से सूअर पकड़ने का यह अभियान शुरू कर दिया जायेगा. सप्ताह में दो दिन सूअर पकड़ने का अभियान चलाया जायेगा. पहली बार सूअर का झुंड पकड़े जाने पर उसके मालिक से प्रति सूअर 200 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं, चेतावनी दी जायेगी कि वह अपने सूअरों को घर के बाड़े में ही रखे. अगर इसके बाद भी सूअरों गली-मोहल्लों में घूमते मिले, तो उन्हें जब्त पहले बकरी बाजार में रखा जायेगा. बाद में उन्हें बड़े वाहनों में लादकर खूंटी के जंगलों में छोड़ दिया जायेगा.
एक दर्जन से अधिक मोहल्ले चिह्नित किये गये
रांची नगर निगम ने सूअर की अधिकता वाले एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों को चिह्नित किया है. इसमें मधुकम, पहाड़ी टोला, हरमू कालाेनी, हरमू चौक के आसपास का इलाका, वार्ड 34 का अंबा टोली, कोकर ढेलाटोली सहित वार्ड छह और सात के इलाके में सूअर की संख्या अधिक पायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version