जवान ने फांसी लगायी
रातू: थाना क्षेत्र के कुंबाटोली निवासी सेना के जवान निखिल तिग्गा ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के भाई ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात निखिल के […]
रातू: थाना क्षेत्र के कुंबाटोली निवासी सेना के जवान निखिल तिग्गा ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के भाई ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात निखिल के घरवाले खाना खा कर सोने चले गये.
मंगलवार की सुबह चार बजे उसका भाई प्रदीप उठा, तो देखा कि निखिल (21 वर्ष) प्लास्टिक की रस्सी के सहारे कमरे में फंदा बनाकर लटका है. शोर मचाने पर परिजनों ने उसे नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
छुट्टी में घर आया था: जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया कैरी देवी का पुत्र निखिल एक वर्ष पूर्व सेना में बहाल हुआ था. वर्तमान में असम में पदस्थापित था. वह छुट्टी में दो अगस्त को घर आया था. 28 अगस्त को उसे लौटना था. निखिल का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके अभिभावक शादी के खिलाफ थे. इससे वह परेशान था. उसकी मौत की खबर पाकर युवती ने भी मंगलवार की सुबह जान देने की नीयत से कुएं में छलांग लगा दी. जिसे लोगों ने बाहर निकाला.