इसका उद्देश्य है पार्टी का संवाद जमीनी स्तर पर हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व संगठन महामंत्री ने वर्ष 2019 में लोकसभा की 14 और विधानसभा की 60 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. केंद्र में 350 से ज्यादा सीट प्राप्त करने की दिशा में पार्टी कार्य कर रही है. कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने चतरा, लातेहार, गढ़वा और डालटेनगंज से आये कार्यकर्ताओं से एक-एक कर संवाद किया. उनकी समस्याओं को जाना और समझा. साथ ही इसके समाधान का भरोसा दिलाया. संगठन स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजनाओं को घर-घर तक ले जाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. श्री तुबिद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भगोडीह में ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास किया है, जिसका कार्य 2018 तक पूर्ण कर 653 गांव में बिजली पहुंचा दी जायेगी.