दुर्गा पूजा तक शुरू नहीं करें फ्लाई ओवर का काम

रांची: रांची जिला दुर्गा पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने मंत्री से मांग की है कि शहर में दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ते हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा तक किसी भी प्रकार के फ्लाई ओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 7:30 AM
रांची: रांची जिला दुर्गा पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने मंत्री से मांग की है कि शहर में दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ते हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा तक किसी भी प्रकार के फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाये.

समिति के सदस्यों ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर उनसे आग्रह किया कि अगर दुर्गा पूजा तक उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान कर लिया जाये, तो राजधानी के श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दुर्गा पूजा का लुत्फ उठा सकेंगे. प्रतिनिधिमंडल में मुनचुन राय, हीरालाल साहू, मनोज मिश्रा, अशोक चौधरी, अशोक पुरोहित, किशन पोद्दार, नकुल तिर्की, मनमोहन शर्मा, आलोक साहू समेत विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version