रंजीत अध्यक्ष, कुणाल बनेंगे महासचिव, सात पदाधिकारियों के नाम हुए तय

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है. बुधवार को होटल जेनिस्टा इन में आयोजित बैठक में काफी मंथन के बाद अंतिम नाम तय किये गये. बैठक में रंजीत कुमार गाड़ोदिया को अध्यक्ष, कुणाल अजमानी को महासचिव, सोनी मेहता व दीनदयाल बरनवाल को उपाध्यक्ष, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 12:53 AM

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है. बुधवार को होटल जेनिस्टा इन में आयोजित बैठक में काफी मंथन के बाद अंतिम नाम तय किये गये.

बैठक में रंजीत कुमार गाड़ोदिया को अध्यक्ष, कुणाल अजमानी को महासचिव, सोनी मेहता व दीनदयाल बरनवाल को उपाध्यक्ष, प्रवीण जैन व अश्विनी राजगढ़िया को संयुक्त सचिव एवं राहुल मारू को कोषाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया. इन नामों की घोषणा गुरूवार को चेंबर भवन में आयोजित बैठक में होगी.

इसके बाद वे शपथ लेंगे. बैठक दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगी.ऑफिस बियरर में सात चेंबर पदाधिकारी होंगे. जबकि 14 कार्यकारिणी सदस्य होंगे. इसके बाद विभिन्न उप समितियों की जिम्मेवारी भी तय होगी. विभिन्न उप समितियों का विस्तार कुछ दिनों के बाद किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version