झारखंड चेंबर के सात पदाधिकारियों के नामों पर बनी सहमति, रंजीत अध्यक्ष, कुणाल होंगे महासचिव

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है. बुधवार को कांटाटोली स्थित होटल जेनिस्टा इन में आयोजित बैठक में काफी मंथन के बाद अंतिम नाम तय किये गये. सूत्रों के अनुसार बैठक में रंजीत कुमार गाड़ोदिया को अध्यक्ष, कुणाल अजमानी को महासचिव, सोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 7:55 AM
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया है. बुधवार को कांटाटोली स्थित होटल जेनिस्टा इन में आयोजित बैठक में काफी मंथन के बाद अंतिम नाम तय किये गये. सूत्रों के अनुसार बैठक में रंजीत कुमार गाड़ोदिया को अध्यक्ष, कुणाल अजमानी को महासचिव, सोनी मेहता व दीनदयाल बरनवाल को उपाध्यक्ष, प्रवीण जैन व अश्विनी राजगढ़िया को संयुक्त सचिव एवं राहुल मारू को कोषाध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी.
दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगी बैठक : इन नामों की औपचारिक घोषणा गुरुवार को चेंबर भवन में आयोजित बैठक में होगी. इसके बाद वे शपथ लेंगे. बैठक दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगी. ऑफिस बियरर में सात चेंबर पदाधिकारी होंगे, जबकि 14 कार्यकारिणी सदस्य होंगे. इसके बाद विभिन्न उप समितियों के चेयरमैन के नाम भी तय होंगे.

विभिन्न उप समितियों का विस्तार कुछ दिनों के बाद किया जायेगा. महासचिव पद की दौड़ में थे दीपक मारू : झारखंड चेंबर के महासचिव पद की दौड़ में दीपक मारू भी थे. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए नाम वापस ले लिया कि अभी जेसिया में काम कर रहे हैं. चेंबर में जरूरत पड़ने पर सेवा देंगे. वहीं संयुक्त सचिव के पद पर दो साल से सेवा दे रहे आनंद गोयल की जगह इस बार नये चेहरे को शामिल किया गया है. संयुक्त सचिव के पद पर रहे राहुल मारू को इस बार कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version