धूमधाम से मनायेंगे करम महोत्सव : केंद्रीय सरना समिति

रांची. केंद्रीय सरना समिति ने कहा है कि राजधानी में करम महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. दो सितंबर को उपवास है व रात नौ बजे से पूजा होगी़ तीन सितंबर को परना व डिंडा करम देव का विसर्जन होगा, वहीं चार सितंबर को विसर्जन व ईंद मेला का आयोजन किया जायेगा़ सभी मौजा के पाहन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 8:01 AM
रांची. केंद्रीय सरना समिति ने कहा है कि राजधानी में करम महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. दो सितंबर को उपवास है व रात नौ बजे से पूजा होगी़ तीन सितंबर को परना व डिंडा करम देव का विसर्जन होगा, वहीं चार सितंबर को विसर्जन व ईंद मेला का आयोजन किया जायेगा़ सभी मौजा के पाहन, कोटवार, पोइनभोरा, मुंडा, महतो व ग्राम-टोला की सरना समितियों को निर्देश दिया गया है कि विधि-विधान, रीति-रिवाज व गरिमा से पूजा संपन्न कराये़ं संवाददाता सम्मेलन को अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, जगलाल पाहन, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा, महिला शाखा की अध्यक्ष शोभा कच्छप, संजय तिर्की, संदीप उरांव, सुनील फकीरा कच्छप, डबलू मुंडा, विश्वास उरांव, संजय हेमरोम व नीरा टोप्पो ने भी संबोधित किया़.
सरकार से मांग : बुधवार को हातमा सरना स्थल में समिति के सदस्यों ने सरकार से मांग की है हर गांव-टोला के अखड़ा की साफ-सफाई करायी जाये. अखड़ा आने-जाने के रास्ते में बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाये़ हर थाना में शांति समिति की बैठक करायी जाये. पुलिस-प्रशासन पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे. पूजा की रात बड़ी गाड़ियों का प्रवेश न हो. सभी प्रमुख अखड़ा में आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाये़ पूजा के दिन पूर्ण शराबबंदी घोषित की जाये़