मुख्यमंत्री गंभीर, दिया निर्देश एमजीएम, गुमला जाकर जांच करें स्वास्थ्य सचिव

रांची. अस्पतालों में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास गंभीर हैं. उन्होंने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को कड़ा निर्देश दिया है. उन्हें खुद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर और गुमला सदर अस्पताल जाने को कहा है. सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 8:08 AM
रांची. अस्पतालों में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास गंभीर हैं. उन्होंने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को कड़ा निर्देश दिया है. उन्हें खुद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर और गुमला सदर अस्पताल जाने को कहा है.

सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अपर मुख्य सचिव गुरुवार को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल जायें और शुक्रवार को गुमला अस्पताल जाकर जांच करें. स्वास्थ्य के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने लापरवाही के लिए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहां भी कमी है, उसेे दूर करने के लिए सरकार तत्पर है.

विभाग को हिदायत दी है कि कमियों की ओर सरकार का ध्यान दिलायें, ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version