रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झारखंड सरकार शहीदों के गांवों के सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत करेगी. इसके लिए शहीद ग्राम विकास योजना बनायी गयी है. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे.
Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बहुरेंगे शहीदों के गांव के दिन
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झारखंड सरकार शहीदों के गांवों के सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत करेगी. इसके लिए शहीद ग्राम विकास योजना बनायी गयी है. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. सरकार व पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम […]
सरकार व पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. श्री शाह तीन दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. वे 15 से 17 सितंबर तक भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्री, कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, बूथ कमेटी के अध्यक्ष और बुद्धिजीवियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना प्राधिकृत समिति ने इस योजना को पहले ही मंजूरी प्रदान कर दी है. इस पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कल्याण विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत शहीद बिरसा मुंडा, वीर बुद्धू भगत, सिदो-कान्हु और चांद-भैरव, नीलांबर-पीतांबर, तेलंगा खड़िया, टाना जतरा भगत आदि के जन्मस्थली रहे गांवों का विकास किया जायेगा. इन गांवों में आवासों का निर्माण 2.63 लाख रुपये की दर से किया जायेगा.
इसका लाभ एससी व एसटी के वैसे परिवारों को मिलेगा, जो कच्चे आवास में रहते हैं तथा विगत पांच वर्षों में सरकार के किसी भी आवासीय योजना के तहत लाभान्वित नहीं हुए हों. इन गांवों में नाली, सड़कों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवनों एवं अन्य सुविधा संरचनाओं को भी सुदृढ़ किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement