रांची : नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकरण के भाई बी नारायण और उसका सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी की रांची में गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार नक्सलियों की संख्या 2017 में जनवरी से अब तक 323 पहुंच गयी है. नक्सलियों की गिरफ्तारी का आंकड़ा 2015 में 458 और 2016 में 526 था. तीन वर्षों में गिरफ्तार नक्सलियों में सैक सदस्य 04, रिजनल कमेटी सदस्य 04, जोनल कमांडर 18, सब जोनल कमांडर 47 और 56 एरिया कमांडर शामिल हैं.
झारखंड: 2015 से अब तक 90 नक्सलियों का सरेंडर, 1307 की हो सकी है गिरफ्तारी
रांची : नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकरण के भाई बी नारायण और उसका सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी की रांची में गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार नक्सलियों की संख्या 2017 में जनवरी से अब तक 323 पहुंच गयी है. नक्सलियों की गिरफ्तारी का […]
2016 में सर्वाधिक गिरफ्तारी और सरेंडर
कितने लोगों ने किया सरेंडर : सरेंडर की बात करें तो 2015 में 13, 2016 में 38 और 2017 में अब तक 37 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें सैक सदस्य तीन, रिजनल कमेटी सदस्य तीन, सब जोनल कमांडर 19, एरिया कमांडर 11 और 52 सक्रिय सदस्य शामिल हैं. 2017 में सरेंडर करनेवालों में रिजनल कमांडरों में डिम्बा पाहन, कान्हू मुंडा, नकुल यादव और कुंदन पाहन, जोनल कमांडर विश्वनाथ सिंह, सब जोनल कमांडरों में दामोदर यादव, हरेंद्र उरांव, मदन यादव, प्रकाश उरांव, सुभाष यादव और बालक खेरवार शामिल हैं.
लेवी के 4.79 करोड़ रुपये पकड़ाये : नक्सलियों के पास से लेवी की राशि के तौर पर 2015 से अब तक 4,79,38,252 रुपये पुलिस ने जब्त किये हैं. 2015 में 70,54,542 रुपये, 2016 में 3,02,39,630 रुपये और 2017 में 1,28,93,880 रुपये की बरामदगी शामिल है.
पुलिस के 80 हथियार हुए बरामद : तीन सालों में पुलिस के लूटे गये 80 हथियार को बरामद किया गया है. इनमेें 2015 में 30, 2016 में 19 और 2017 में 31 हथियार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है