JHARKHAND : गोपाल सिंह को कोल इंडिया चेयरमैन का प्रभार

रांची : सीसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को कोल इंडिया के चेयरमैन का प्रभार दिया गया है. उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता में प्रभार ग्रहण कर लिया. श्री सिंह वर्तमान में सीसीएल के नियमित सीएमडी हैं. उनके पास बीसीसीएल के सीएमडी का प्रभार भी है. मालूम हो कि कोल इंडिया के चेयरमैन पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:30 AM
रांची : सीसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को कोल इंडिया के चेयरमैन का प्रभार दिया गया है. उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता में प्रभार ग्रहण कर लिया. श्री सिंह वर्तमान में सीसीएल के नियमित सीएमडी हैं. उनके पास बीसीसीएल के सीएमडी का प्रभार भी है. मालूम हो कि कोल इंडिया के चेयरमैन पद से 31 अगस्त को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस भट्टाचार्या सेवानिवृत्त हुए थे.
इसके बाद श्री सिंह को प्रभार देने संबंधी आदेश कोयला मंत्रालय ने एक सितंबर को निकाला. श्री सिंह एक मार्च 2012 से सीसीएल में सीएमडी के रूप में पदस्थापित हैं. इससे पूर्व करीब सात साल तक एसइसीएल में सीजीएम और निदेशक के पद पर थे. वे इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के 1981 बैच के स्नातक हैं.
इनका जन्म 1961 में रोहतास जिले में हुआ है. उन्होंने कैरियर की शुरुआत रजरप्पा से की थी. कोल इंडिया में निदेशक कार्मिक का प्रभार डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र के पास है. श्री मिश्र सीसीएल में गोपाल सिंह के सीएमडी रहते निदेशक कार्मिक के पद पर काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version