राज्य स्तरीय शिक्षक समागम : रांची के ये 109 शिक्षक होंगे सम्मानित
शत-प्रतिशत परीक्षाफल देनेवाले शिक्षक होंगे शामिल रांची : राजधानी के खेलगांव परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक समागम में मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2017 में शत-प्रतिशत परीक्षाफल देनेवाले जिले के 109 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. चार अगस्त को मैट्रिक के 77, इंटरमीडिएट आर्ट्स के 22, इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए सात और इंटरमीडिएट विज्ञान के […]
शत-प्रतिशत परीक्षाफल देनेवाले शिक्षक होंगे शामिल
रांची : राजधानी के खेलगांव परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक समागम में मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2017 में शत-प्रतिशत परीक्षाफल देनेवाले जिले के 109 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. चार अगस्त को मैट्रिक के 77, इंटरमीडिएट आर्ट्स के 22, इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए सात और इंटरमीडिएट विज्ञान के तीन शिक्षकों को यह सम्मान दिया जायेगा.
मैट्रिक के लिए चयनित विभिन्न शिक्षक : मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम देनेवाले शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं. किरण लकड़ा, स्वेता तिग्गा, अंजू जायसवाल, इंद्रनाथ साव, किरण बेला कुमारी, इलिजाबेथ कुल्लू, डॉ मोनिका मंडल, कामिनी नायक, पम्मी वीनिता तिर्की, कुमुदनी एक्का, स्टेला केरकेट्टा, संगीता रवि, वर्षा नाग, कमल कुमार सिंह, सुमन मिंज, रीना प्रसाद, संचिता टोपनो, संगीता कुमारी, धनंजय कुमार सिंह, आशीष कुमार, सुमेधा, तरुण सिंह, डॉ अजीत कुमार झा, मनमोहन महतो, जर्नादन पांडेय, नीलम लकड़ा, सुनीता टोप्पो, संरीता गुड़िया, ममता प्रतिभा खलखो, डोलोरोसा तिर्की, नरेंद्र कुमार यादव, अनिता जसिंता डुंगडुंग, जर्नादन प्रसाद सिंह, रत्ना मजूमदार, बीरेंद्र प्रसाद सिंह, गोडलीवा कच्छप, नीलमनी एक्का, उदय नारायण पांडेय, संध्या खलखो, बीआर पन्ना, एसपी शर्मा, रिजवाना खातून, जयप्रभा, अनिल कुमार पाठक, मेरी मेलाम टेटे, बिल्क्यूस हुमैरा, डॉ शहनवाज कुरैशी, रोशनी टोप्पो, प्रतिमा आईंद, सुषमा कुमारी, संतोषी कुमारी, दीपा कुमारी, जयराम महतो, रामा कुमारी, शशि बाला, सुस्मिता, शोभा कुमारी, सरिता देवी, तारा कुमारी, कनक शिखा, शायरा खातून, अंतलि गांगुली, काशीनाथ महतो, तिलोत्मा कुमारी, बसंत कुमार सेठ, मेरी अलमा रूंडा, मनू कुमारी, रीना लकड़ा, प्रवीण कुमार डब्लू, अन्यना ज्योत्सना तिग्गा, शोभा कुमारी, संगीता कुमारी, दीपक पांडेय, एलिस रोज सोरेंग, कंचन रानी मिश्रा व चंद्र शेखर पांडेय.
इंटर के 32 शिक्षक होंगे पुरस्कृत : जिले के 32 इंटरमीडिएट शिक्षक राज्य स्तरीय समागम में पुरस्कृत किये जायेंगे. इंटरमीडिएट आर्ट्स में विवेक कुमार शुक्ला, महेश्वर मिश्रा, अंजलि मारिया खलखो, किरण कुजूर, शांति लकड़ा, सीमा सरोज लकड़ा, तेरेसा कुल्लू, नीलू मतील्दा बारला, अनिल कुमार, दीपा चौधरी, शिव चंद्र झा, अनुग्रहित शोभा कुजूर, स्वाति भारती, गोविंद बिहारी, विनीता कुमारी, संजीव कुमार महतो, नरेश चंद्र महतो, अनिल किशोर सिन्हा, नरेश कुमार हाजरा, अनिल कुमार नेतालिओन, सीमा मिंज, शबनम कुमारी को पुरस्कृत किया जायेगा.
वाणिज्य संकाय में श्वेता कुमारी, कुमार भगीरथ सिंह, मृत्युंजय महतो, महेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ अमरेश कुमार, नाहिद अहमद और कविता महतो शामिल हैं. विज्ञान विषय के लिए स्वाति सुरभी, नील कुसुम एक्का और दिव्या नीलिमा खलखो को पुरस्कृत किया जायेगा.
शत-प्रतिशत रिजल्ट के बाद भी पुरस्कृत नहीं होंगे मॉडल स्कूल के शिक्षक
रांची : राज्य के कई मॉडल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक शत-प्रतिशत रिजल्ट होने के बाद भी शिक्षक समारोह में पुरस्कृत नहीं हो पायेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा तय मापदंड के अनुरूप वैसे विद्यालय, जिससे वर्ष 2017 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कम से एक सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ हो और विद्यालय का रिजल्ट 90 फीसदी हुआ हो, उसे ही पुरस्कृत किया जायेगा
राज्य में वर्तमान में 89 मॉडल स्कूल हैं. इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाता है. एक विद्यालय में प्रतिवर्ष कक्षा छह में 40 बच्चों के नामांकन लेने का प्रावधान है, पर राज्य के अधिकांश विद्यालय में किसी भी वर्ष नामांकन के लिए 40 बच्चे चयनित नहीं होते हैं.
कई विद्यालय में चयनति विद्यार्थियों की संख्या दस से भी कम होती है. ऐसे में विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट होने के बाद भी प्रधानाध्यापक पुरस्कृत नहीं हो पायेंगे. विभाग ने शिक्षक के पुरस्कार के लिए संबंधित विषय में 35 विद्यार्थी व रिजल्ट शत-प्रतिशत होना अनिवार्य किया है. इस वर्ष राज्य के 14 मॉडल हाइस्कूल के मैट्रिक का रिजल्ट सौ फीसदी हुआ है. दुमका, कोडरमा, चतरा व लातेहार जिले के स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा.
राज्य के मॉडल स्कूलों का ओवरआॅल मैट्रिक का रिजल्ट 93 फीसदी रहा. 77 फीसदी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 21 फीसदी द्वितीय श्रेणी व दो फीसदी विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से परीक्षा में सफल हुए हैं. मॉडल स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर खोला गया था, इसमें अंगरेजी माध्यम से पढ़ाई होती है. विद्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंगरेजी माध्यम से शिक्षा देना है.
इन्हें भी नहीं मिल सकेगा पुरस्कार
रांची : राज्य के हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी है. 23 हजार शिक्षक में से लगभग 17 हजार पद रिक्त हैं. ऐसे में संबंधित विषय के शिक्षक विद्यालय में नहीं होने के कारण अपने विषय के अलावा शिक्षक दूसरे विषय के पठन-पाठन का कार्य भी कर रहे हैं. ऐसे कई शिक्षक हैं, जिनके विषय का रिजल्ट भी सौ फीसदी हुआ है. इसके बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इनका नाम पुरस्कार के लिए नहीं भेजा गया. डीइओ का कहना है कि जिस विषय के लिए शिक्षक की नियुक्ति हुई है, उस विषय के रिजल्ट के आधार पर ही उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
विद्यालय में कांट्रैक्ट पर रखे गये हैं शिक्षक
विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी है. विद्यालय में कांट्रैक्ट पर प्रति क्लास के हिसाब से मानेदय भुगतान पर शिक्षक रखे गये हैं.
एक शिक्षक को एक क्लास के लिए 120 रुपये दिये जाते हैं. मानदेय का भुगतान भी समय पर नहीं होता़ कांट्रैक्ट पर नियुक्त शिक्षक के पठन-पठन के बल पर विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है. विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि कम संसाधन में उन्होंने बेहतर रिजल्ट दिया, इसके बाद भी उन्हें पुरस्कृत होने से वंचित कर दिया गया.