झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता विनोद पोद्दार का निधन
रांचीः झारखंड के पूर्व माहाधिवक्ता विनोद पोद्दार का निधन हो गया. पोद्दार लंबे समय से बीमार था. बीमारी के कारण ही उन्होंने महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद ही वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार को महाधिवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी थी. विनोद पोद्दार रांची के मेन रोड स्थित ब्लेयर अपार्ममेंट […]
रांचीः झारखंड के पूर्व माहाधिवक्ता विनोद पोद्दार का निधन हो गया. पोद्दार लंबे समय से बीमार था. बीमारी के कारण ही उन्होंने महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद ही वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार को महाधिवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी थी.
विनोद पोद्दार रांची के मेन रोड स्थित ब्लेयर अपार्ममेंट में रहते थे. उनके निधन की खबर के बाद उनके घर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. हमारे संवाददाता के अनुसार आज दोपहर 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार हरमू स्थित मुक्तिधाम में किया जायेगा. विनोद पोद्दार को कंस्टीच्युशनल लॉ के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु ‘नेशनल लॉ डे अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया था.