550 पंचायत पूर्ण साक्षर मुखिया होंगे सम्मानित
नव साक्षर लोगों से बात करेंगे उप राष्ट्रपति रांची : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू राज्य के पूर्ण साक्षर पंचायत के मुखिया को सम्मानित करेंगे. राज्य में लगभग 550 पंचायत ऐसे हैं, जो पूर्ण साक्षर हो चुके हैं. इस संबंध में सभी जिला के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी गयी है. कार्यक्रम आठ सितंबर को शाम चार […]
नव साक्षर लोगों से बात करेंगे उप राष्ट्रपति
रांची : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू राज्य के पूर्ण साक्षर पंचायत के मुखिया को सम्मानित करेंगे. राज्य में लगभग 550 पंचायत ऐसे हैं, जो पूर्ण साक्षर हो चुके हैं. इस संबंध में सभी जिला के उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी गयी है.
कार्यक्रम आठ सितंबर को शाम चार से पांच बजे तक खेल गांव में होगा. राज्य के लगभग पांच हजार नव साक्षर लोगों को भी रांची बुलाया जायेगा.
उप राष्ट्रपति इनसे बात करेंगे. साक्षरता केंद्र के उत्प्रेरक को भी सम्मानित किया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. उप राष्ट्रपति नौ सिंतबर को स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा. एचइसी में कुल 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी का निर्माण होगा. स्मार्ट में 191.64 करोड़ की लागत से अरबन सिविक टावर बनेगा.
वहीं 106 करोड़ की लागत झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बनेगा. यहां हाइ क्वालिटी की लाइफ होगी. जिसमें बिजनेस, रियल इस्टेस, हेल्थ, एजुकेशन से लेकर हाउसिंग तक की व्यवस्था होगी.
आवासीय क्षमता(फ्लैट)स्मार्ट सिटी में कुल 86.5 एकड़ में आवासीय परिसर होगा. यहां की सड़कें 40 मीटर चौड़ी होंगी. स्मार्ट सिटी के कुल 67.7 एकड़ क्षेत्रफल कॉमर्शियल के लिए चिन्हित किया गया है. जहां कॉमर्शियल अॉफिस, फाइव स्टार होटल, मॉल, कॉमर्शियल टावर, हाट, वेंडिंग एरिया, लोकल शॉपिंग सेंटर आदि बनेंगे. 245.05 एकड़ में ओपन स्पेस होगा.