कुंदन ज्वेलर्स से चोरी व पंडरा लूट मामले का अब तक खुलासा नहीं

रांची : मेन रोड स्थित कुंदन ज्वेलर्स से 13 लाख रुपये के गहने चोरी करने के मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है़ इस मामले की जांच करने पुलिस की टीम हिंदपीढ़ी व साहेबगंज भी गयी थी़ गौरतलब है कि गत 21 अगस्त को कुंदन ज्वेलर्स में पांच-छह अपराधियों ने घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 11:29 AM
रांची : मेन रोड स्थित कुंदन ज्वेलर्स से 13 लाख रुपये के गहने चोरी करने के मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है़ इस मामले की जांच करने पुलिस की टीम हिंदपीढ़ी व साहेबगंज भी गयी थी़ गौरतलब है कि गत 21 अगस्त को कुंदन ज्वेलर्स में पांच-छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था़ अपराधियों ने दुकान में लगे 24 में से अधिकतर सीसीटीवी कैमरा निकाल दिया था, लेकिन एक सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों की करतूत कैद हो गयी थी़ उस फुटेज के आधार पर पुलिस कई जगह छापेमारी कर चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है़
हालांकि पिछले महीने रातू थाना क्षेत्र के एक जेवर दुकान में चोरी करनेवाले 12 अपराधियों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेजा था़ इन लोगों ने बूटी, ठाकुरगांव, बुढ़मू, कांके आदि जगहों पर स्थित जेवर दुकान में चोरी की थी़ इनमें से कुछ अपराधी जमानत पर बाहर आ चुके हैं, लेकिन पुलिस कुंदन ज्वेलर्स में चोरी करनेवालों तक नहीं पहुंच पायी है. इधर, पुलिस इनमें से कुछ अपराधियों से जेल में भी पूछताछ कर चुकी है. लेकिन, कुंदन ज्वेलर्स से चोरी मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा.
दूसरी ओर पंंडरा कृषि बाजार में उदय भंडार नामक चावल के हॉल सेल दुकान में 3़ 50 लाख रुपये की डकैती की गयी थी़ उस दौरान दुकान के बाहर खड़े ब्रोकर शेष चौधरी को गोली मार दी गयी थी़ इसके बाद अपराधी फरार हो गये थे़ इस मामले में भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है़