डेली मार्केट में कचरा देख कर भड़के मंत्री, लगायी फटकार
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची नगर निगम के अधिकारी और इंजीनियर भी मौजूद थे. श्री सिंह मेन राेड स्थित डेली मार्केट पहुंचे. डेली मार्केट आैर थाना के पास कचरे का अंबार देख वे […]
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची नगर निगम के अधिकारी और इंजीनियर भी मौजूद थे. श्री सिंह मेन राेड स्थित डेली मार्केट पहुंचे. डेली मार्केट आैर थाना के पास कचरे का अंबार देख वे भड़क गये.
मंत्री ने कहा कि अगर शहर के बीच इतनी गंदगी है, तो मोहल्लों में सफाईव्यवस्था का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.
थाने के पास इतना कचरा फैला है और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं, यह भी चिंता की बात है. श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में आगे से यहां गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. तत्काल यहां से कचरा हटवाएं. काफी समय से सड़क के निर्माण हो रही देरी पर भी मंत्री नाराज हुए और ठेकेदार पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
सड़क के किनारे क्यों लगाते हो बस, वसूलें जुर्माना : मेन रोड का निरीक्षण करने के बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड पहुंचे.
बस स्टैंड परिसर में सड़क के किनारे बसें लगी हुई थीं. यह देख मंत्री नाराज हो गये. उन्होंने बस के ड्राइवर और बस कर्मचारियों को बुलाकर पूछा : आदेश के बाद भी आप लोग नियम कानून का पालन क्यों नहीं करते हैं? मंत्री ने ठेकेदार को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा दिखा, तो आप पर भी कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे नियमों का उल्लंघन करनेवाले बस मालिकों से जुर्माना वसूलें.