महानगरों के खाताधारकों (जिनका न्यूनतम बैलेंस पांच हजार हो) को महीने में आठ बार व गैर महानगरों ( जिन न्यूनतम बैलेंस तीन हजार हो) में यह सुविधा 10 दिनों की है.
इससे अधिक बार पैसे की निकासी पर बैंक की तरफ से खाताधारकों से 25 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लिये जा रहे हैं. बैंक की तरफ से खाताधारकों को न्यूनतम मासिक बैलेंस भी रखना अनिवार्य किया गया है. वहीं कॉरपोरेट खाता धारकों के लिए न्यूनतम मासिक बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं है.