कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए नगर निगम को 50 डिसमिल जमीन देगा एचइसी
रांची : रांची नगर निगम को कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए एचइसी 50 डिसमिल जमीन देगा. यह जमीन निफ्ट के पास चिह्नित की गयी है. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि नगर निगम ने एचइसी से जमीन की मांग की थी, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखा गया. बोर्ड ने सीएसआर […]
रांची : रांची नगर निगम को कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए एचइसी 50 डिसमिल जमीन देगा. यह जमीन निफ्ट के पास चिह्नित की गयी है. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि नगर निगम ने एचइसी से जमीन की मांग की थी, जिसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखा गया. बोर्ड ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत नगर निगम को जमीन देने पर सहमति दे दी है.
उक्त जमीन पर 40 टन कचरा प्रतिदिन जमा होगा. यहां से कचरे का उठाव कर उसे शहर से 15 किलोमीटर दूर झिरी में ले जाकर डंप कर दिया जायेगा. सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर एचइसी ने उक्त जमीन नगर को देने का निर्णय लिया है. दो-तीन दिनों के अंदर एचइसी प्रबंधन यह जमीन नगर निगम को हैंडओवर कर देगा.
25 छोटे वाहन व चार कंपेक्टर लगाये जायेंगे : शहर के तीन वार्डों से नियमित रूप से कचरा उठाने के लिए रांची नगर निगम यहां 25 छोटा टाटा एस वाहन लगायेगा. इसके अलावा यहां से कचरा को झिरी में डंप करने के लिए चार बड़ा कंपेक्टर लगायेगा, ताकि कचरा उठाने में कोई परेशानी न हो.
तीन वार्ड से होगा कचरे का उठाव
नगर निगम के इस स्टेशन से वार्ड नंबर 53, 54 व 55 वार्ड के 20,500 घरों से प्रतिदिन डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन किया जायेगा. कचरा ट्रांसफर स्टेशन से किसी प्रकार की बदबू इसके आसपास रहनेवाले लोगों को नहीं मिलेगी. निगम के द्वारा दिये गये प्रस्ताव में कहा गया है कि इस कचरे से प्रतिदिन 1.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा.