14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने पीएम को रिपोर्ट सौंप कर दी जानकारी, ट्विटर पर हर माह बढ़ रहे हैं सीएम के 10,000 फॉलोअर्स

रांची : राज्य सरकार सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से अपना पक्ष रखने का प्रयास कर रही है. सरकार द्वारा किये गये कार्यों को ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है. सरकार को इसका अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

रांची : राज्य सरकार सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से अपना पक्ष रखने का प्रयास कर रही है. सरकार द्वारा किये गये कार्यों को ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है. सरकार को इसका अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर रिपोर्ट सौंप कर इसकी जानकारी दी है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि झारखंड में फेसबुक यूजर्स की कुल संख्या 5.80 लाख है. इनमें से 2.91 लाख यूजर्स मुख्यमंत्री रघुवर दास को फॉलो कर रहे हैं. ट्विटर पर सीएम के फॉलोअर्स की संख्या 86 हजार है. पिछले कुछ माह से सीएम के फॉलोअर्स हर माह 10,000 की तादाद में बढ़ रहे हैं.

छोटी-छोटी फिल्माें से प्रचार:बताया गया है कि झारखंड में इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिये भी सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है. ह्वाट्सएप के जरिये सरकार के कार्यों को आम लोगों के साथ साझा करने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की छोटी-छोटी फिल्में बना कर सोशल साइट्स पर डाला जा रहा है. राज्य भर में 11 फिक्स एलइडी स्क्रीन और 32 एलइडी वाहनों द्वारा इन फिल्मों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
जल्द ही शुरू की जायेंगी नयी योजनाएं
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार मानती है कि सोशल मीडिया के जरिये लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ा जा सकता है. जल्द ही समाधान के नाम से सोशल मीडिया पर एक नयी योजना की शुरुआत किये जाने की तैयारी की जा रही है. समाधान के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रख सकेगा. शिकायत कर उसके समाधान के बारे में मुख्यमंत्री से पूछ सकेगा. समाधान के जरिये सरकार ऐसी व्यवस्था तैयार कर रही है, जहां प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें