25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोत्साहन: उपस्थिति बढ़ाने से लेकर शत-प्रतिशत रिजल्ट देनेवालों को सम्मान, शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत होंगे राज्य के 5200 शिक्षक

रांची : राज्य के पारा से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के 5200 शिक्षक पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत होंगे. राज्य में पहली बार एक साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों को उनके बेहतर काम के आधार पर पुरस्कृत किया जा रहा है. कार्यक्रम दो दिनों तक टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में […]

रांची : राज्य के पारा से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के 5200 शिक्षक पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत होंगे. राज्य में पहली बार एक साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों को उनके बेहतर काम के आधार पर पुरस्कृत किया जा रहा है. कार्यक्रम दो दिनों तक टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में होगा. कार्यक्रम का उदघाटन चार सितंबर को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी.

कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव, सचिव आराधना पटनायक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. चार सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक समागम का शुभारंभ होगा. इसमें जिला स्तरीय शिक्षक समागम में सफल शिक्षक भाग लेंगे. शिक्षकों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. पांच सितंबर को समापन समारोह में शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री बेहतर रिजल्ट वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे. पुरस्कृत होनेवाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिह्न दिया जायेगा.

शिक्षकों को मोटिवेट करेंगे शिव खेड़ा
चार सितंबर को होनेवाले राज्य स्तरीय शिक्षक समागम में भाग लेनेवाले शिक्षकों को प्रसिद्ध मोटिवेटर शिव खेड़ा मोटिवेट करेंगे. कार्यक्रम चार सितंबर को 10.30 बजे से टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में होगा. कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. शिक्षक दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आनेवाले शिक्षकों को ड्रेस में आने का निर्देश दिया गया है. राज्य के शिक्षकों को अब बैज भी लगाना होगा. ग्रेनाइट रंग के बैज पर गोल्डन रंग से शिक्षक व स्कूल का नाम अंकित होगा.
ऐसे शिक्षक हो रहे हैं सम्मानित
  • वैसे विद्यालय जहां से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कम से कम एक सौ परीक्षार्थी शामिल हुए हों और विद्यालय का रिजल्ट कम से कम 90 फीसदी हुआ हो.
  • हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालय के वैसे विषय शिक्षक जिनके विषय में कम से कम 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ हो, और विषय का रिजल्ट सौ फीसदी हुआ हो.
  • राज्य स्तरीय शिक्षक समागम में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करनेवाले शिक्षक
  • वैसे विद्यालय के पारा शिक्षक जहां केवल पारा शिक्षक कार्यरत हैं और विद्यालय का ड्रॉप आउट रेट शून्य है.
  • राज्य के वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिनके विद्यालय को पांच स्टार ग्रेड प्राप्त हो उन्हें सम्मानित किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें