12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इस पंडाल में दिखेगा क्रिकेट विश्वकप ट्रॉफी 2019 का झलक

108 भुजाओंवाली रौद्र रूपी मां दुर्गा का होगा दर्शन रांची : प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंज द्वारा इस वर्ष पूजा पंडाल के रूप में वर्ष 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्रस्तावित ट्रॉफी का प्रारूप का निर्माण कराया जा रहा है. कमल और सूर्यमुखी फूल के आकार के पंडाल में मां दुर्गा का दर्शन होगा. पंडाल […]

108 भुजाओंवाली रौद्र रूपी मां दुर्गा का होगा दर्शन
रांची : प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंज द्वारा इस वर्ष पूजा पंडाल के रूप में वर्ष 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्रस्तावित ट्रॉफी का प्रारूप का निर्माण कराया जा रहा है. कमल और सूर्यमुखी फूल के आकार के पंडाल में मां दुर्गा का दर्शन होगा. पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर कर रहे हैं.
निर्माण पर 9.51 लाख रुपये खर्च होंगे.रुई, बांस, बॉल, पुआल और प्लाई का प्रयोग किया जा रहा है. ऊंचाई 35 और चौड़ाई 50 फीट होगी. पूरा बजट 15 लाख रुपये का है. समिति के संयोजक नवीन चंचल व अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि ट्राॅफी का प्रारूप क्रिकेट प्रेमियों को देखते हुए बनाया जा रहा है. सबकी कामना है कि भारत ही अगला कप जीते.
कंटई के कारीगर बना रहे हैं मूर्ति
कंटई (पश्चिम बंगाल) के मूर्तिकार बेंगा सेन के नेतृत्व में पूजा पंडाल में 108 भुजाओंवाली रौद्र रूपी मां दुर्गा के महिषासुर वध की झांकी बनायी जा रही है. साथ ही वक्रतुंड गणपति, कार्तिकेय, महालक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमा भी बनायी जा रही है. प्रतिमा के निर्माण पर 1.51 लाख रुपये का बजट है. साथ ही पूजा पंडाल और उसके आसपास में धनबाद व चंदन नगर के कारीगरों द्वारा लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है. इसपर करीब 2.30 लाख रुपये खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें